गाजीपुर में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव से जुड़े सवाल पर मुस्कुराते हुए व्यंग्यात्मक जवाब दिया। जब पत्रकारों ने पूछा कि आखिर बिहार चुनाव के लिए शिवपाल यादव को सपा का स्टार प्रचारक क्यों नहीं बनाया गया, तो अखिलेश ने कहा, “हमारे पास सीमित संसाधन हैं। उनके लिए अलग से हेलिकॉप्टर का इंतजाम कहां से करते, चंदा तो आप लोग दे नहीं रहे।” इस बयान ने वहां मौजूद लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया, लेकिन इसके साथ ही यह संदेश भी दे दिया कि पार्टी आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है। अखिलेश यादव गुरुवार को गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र में सपा विधायक अंकित भारती के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उनके साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी भी मौजूद थे। दोनों चाचा-भतीजा लंबे समय बाद एक ही मंच पर दिखे, जिससे स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में अखिलेश ने वर-वधू को आशीर्वाद देने के साथ ही बिहार चुनाव, उत्तर प्रदेश की राजनीति और केंद्र सरकार पर कई तीखे बयान दिए।
बिहार चुनाव, योगी सरकार और मोदी पर निशाना
गाजीपुर प्रवास के दौरान अखिलेश यादव ने प्रेस से बातचीत में बिहार चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन इस बार बिहार में भारी जीत दर्ज करेगा और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। अखिलेश ने कहा, “नीतीश कुमार तो सिर्फ चुनावी दूल्हे हैं, भाजपा उन्हें जीत के बाद मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। महाराष्ट्र में जो हुआ, वैसा ही बिहार में भी होगा।” उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से I.N.D.I.A गठबंधन के साथ खड़ी है और बिहार में उसके उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेगी। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी कटाक्ष किया। अखिलेश बोले, “कोई योगी जैसे कपड़े पहन लेने से योगी नहीं हो जाता। योगी को मोह-माया से दूर रहना चाहिए। उनकी फिल्म फ्लॉप हो गई, अब सुना है अमेरिका में दिखाई जाएगी।” इतना ही नहीं, अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ा दिया और पीएम मोदी को ‘किलर’ बताया। उन्होंने कहा, “यह देश के लिए शर्मनाक बात है कि एक विदेशी नेता हमारे प्रधानमंत्री को ऐसे शब्दों से संबोधित कर रहा है। बनारस को क्योटो बनाने की बातें करने वाले बताएं, आखिर क्या बना क्योटो?” अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें जनहित के बजाय प्रचार पर अधिक ध्यान दे रही हैं, जबकि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
PDA और स्टार प्रचारकों की सूची पर सपा में चर्चा
गाजीपुर में अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा शिवपाल यादव की मौजूदगी ने कार्यकर्ताओं में यह उम्मीद जगा दी कि दोनों नेताओं के बीच की पुरानी नाराजगी अब खत्म हो चुकी है। हालांकि, बिहार चुनाव के लिए घोषित सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शिवपाल और रामगोपाल यादव दोनों के नाम नहीं होने से संगठन में चर्चा तेज हो गई है। शुक्रवार को जारी 20 प्रचारकों की लिस्ट में अखिलेश यादव, आजम खान और तेज प्रताप यादव जैसे नेताओं को शामिल किया गया है, जबकि सपा खुद बिहार में चुनाव नहीं लड़ रही, बल्कि I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेगी। इस पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश ने कहा कि यह गठबंधन की रणनीति का हिस्सा है और सपा सीमित संसाधनों में काम कर रही है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “आप लोग चंदा दीजिए, तब चाचा को भी हेलिकॉप्टर दे देंगे।” वहीं, उन्होंने भाजपा पर भी चुनावी साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी SIR (Special Revision of Electoral Roll) प्रक्रिया में हेरफेर कर वोटर लिस्ट को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। अखिलेश बोले, “भाजपा के लोग SIR में घोटाला करना चाहते हैं। जितने भी बीएलओ हैं, आप उनकी लिस्ट निकालकर देख लीजिए, एक भी PDA का सदस्य नहीं मिलेगा। भाजपा PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) से डर गई है, लेकिन अब ये मुकाबला नहीं झेल पाएंगे।” उन्होंने अंत में कहा कि समाजवादी पार्टी गरीबों, किसानों, युवाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी और भाजपा के खिलाफ जनता को संगठित करेगी। गाजीपुर दौरे के दौरान अखिलेश यादव ने सपा विधायक अंकित भारती और उनकी पत्नी अंबिका मित्तल को शुभकामनाएं दीं। अंकित भारती प्रदेश के सबसे युवा विधायक हैं और उनकी उम्र मात्र 25 वर्ष है। समारोह में शामिल सपा नेताओं ने अखिलेश और शिवपाल यादव का संयुक्त स्वागत किया। इस मुलाकात को कार्यकर्ताओं ने ‘एकता का संकेत’ बताया, जबकि विपक्ष ने इसे राजनीतिक अवसरवाद करार दिया। लेकिन इतना तय है कि अखिलेश का यह बयान-“हेलिकॉप्टर कहां से दें, चंदा तो कोई देता नहीं”-राजनीतिक हलकों में आने वाले दिनों तक गूंजता रहेगा।




