Hindi News / State / Rajasthan / Rajasthan police arrests wife and lover in blue drum murder case

राजस्थान में ब्लू ड्रम मर्डर का नया मामला, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

Rajasthan police arrests wife and lover in blue drum murder case

राजस्थान, अलवर जिले के खैरथल-तिजारा इलाके से रविवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी हंसराम का शव एक नीले रंग के ड्रम में बरामद हुआ। पुलिस ने जांच के बाद सनसनीखेज खुलासा किया कि इस हत्या के पीछे हंसराम की पत्नी सुनीता और उसका प्रेमी जितेंद्र है, जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

पड़ोसियों की शिकायत के बाद खुला राज

हंसराम अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पिछले दो महीने से राजस्थान में किराए के मकान की छत पर बने कमरे में रह रहा था। वह पास की ईंट भट्टी में मजदूरी करता था। रविवार को इलाके में बदबू फैलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने ड्रम खोला तो अंदर से हंसराम का शव मिला।

हत्या की साजिश और ‘नमक’ का इस्तेमाल

पुलिस जांच में सामने आया कि हंसराम की गला रेतकर हत्या की गई थी। शव को जल्दी सड़ाने और सबूत मिटाने के लिए उस पर नमक लगाया गया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हंसराम शराब का आदी था और अक्सर अपने मकान मालिक के बेटे जितेंद्र के साथ बैठकर शराब पीता था। शक है कि इन्हीं हालात का फायदा उठाकर पत्नी और प्रेमी ने हत्या की साजिश रची।

गिरफ्तारी और पूछताछ

हत्या के बाद सुनीता और जितेंद्र तीन बच्चों के साथ फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस ने सोमवार को दोनों को पकड़ लिया। फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस हत्या की प्लानिंग पहले से बनाई गई थी और नमक का इस्तेमाल भी साजिश का हिस्सा था।


मेरठ केस से मिलती-जुलती वारदात

यह घटना उस कुख्यात मेरठ ब्लू ड्रम मर्डर केस की याद दिलाती है जिसने देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं। मेरठ में पूर्व मर्चेंट नेवी ऑफिसर साहिल शुक्ला की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी सौरभ राजपूत ने की थी। दोनों ने मिलकर साहिल की हत्या की और उसके शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट भरकर छुपा दिया।

राजस्थान का यह मामला भी लगभग उसी पैटर्न पर हुआ है। यही कारण है कि लोग इसे ‘दूसरा ब्लू ड्रम मर्डर’ कह रहे हैं।


परिवार और समाज में खौफ

पुलिस की कार्रवाई के बाद इलाके में खौफ और हैरानी का माहौल है। हंसराम के परिजनों का कहना है कि उन्हें कभी अंदाजा नहीं था कि सुनीता ऐसा कदम उठा सकती है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या समाज के लिए एक बड़ा सबक है कि रिश्तों में दरार किस हद तक इंसान को अंधा कर सकती है।


पुलिस की आगे की कार्रवाई

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश जारी है। सुनीता और जितेंद्र पर हत्या, साजिश और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


बढ़ते अपराध और ‘ब्लू ड्रम मर्डर’ का ट्रेंड

पिछले कुछ समय से देशभर में रिश्तों और अवैध संबंधों से जुड़ी हत्याएं लगातार बढ़ रही हैं। ‘ब्लू ड्रम मर्डर’ जैसा ट्रेंड लोगों में सनसनी और खौफ दोनों पैदा कर रहा है। क्राइम एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे मामलों में मुख्य वजह विश्वासघात और अवैध रिश्ते होते हैं, जिनके चलते लोग अपने ही घर-परिवार को खत्म करने से पीछे नहीं हटते।