Hindi News / State / लखनऊ में 54 स्थानों पर लगेंगी 1,018 पटाखा दुकानें, 17 से 21 अक्टूबर तक बिक्री की अनुमति, पुलिस ने जारी किए सख्त निर्देश

लखनऊ में 54 स्थानों पर लगेंगी 1,018 पटाखा दुकानें, 17 से 21 अक्टूबर तक बिक्री की अनुमति, पुलिस ने जारी किए सख्त निर्देश

गुडंबा विस्फोट कांड के बाद प्रशासन अलर्ट, अवैध भंडारण पर सख्त निगरानी; नागरिकों से अपील – सिर्फ लाइसेंसधारी दुकानों से ही खरीदें पटाखे

Lucknow administration allows 1,018 licensed firecracker shops across 54 locations ahead of Diwali

दीपावली के उत्सव से पहले राजधानी लखनऊ प्रशासन ने आतिशबाजी की बिक्री के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस वर्ष शहर के 54 निर्धारित स्थानों पर कुल 1,018 लाइसेंसधारी पटाखा दुकानों को अस्थायी रूप से खोलने की अनुमति दी गई है। ये दुकानें 17 से 21 अक्टूबर तक, यानी पांच दिनों तक पटाखे बेच सकेंगी। प्रशासन ने साफ किया है कि केवल उन्हीं व्यापारियों को अनुमति दी गई है जिन्होंने सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया है और आवश्यक दस्तावेज पूरे किए हैं। इस बार बिक्री स्थलों के चयन में अग्निशमन विभाग और पुलिस की सिफारिशों को प्राथमिकता दी गई है ताकि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से दूर सुरक्षित स्थानों पर बाजार लग सके। वहीं, गुडंबा क्षेत्र में हाल ही में हुए बेहटा विस्फोट कांड के बाद प्रशासन ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार ने बताया कि हर जोन में संबंधित एसीपी और थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे बाजारों की निगरानी करें और किसी भी अवैध भंडारण या बिक्री की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें।

केवल लाइसेंसधारी दुकानों से खरीदने की अपील, अवैध भंडारण पर सख्त निगरानी

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार ने बताया कि पटाखा विक्रेताओं, आतिशबाजी निर्माताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ कई दौर की बैठकें की गई हैं जिनमें निर्माण, भंडारण, परिवहन और बिक्री से संबंधित सुरक्षा दिशा-निर्देश स्पष्ट किए गए हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे केवल लाइसेंसधारी दुकानों से ही पटाखे खरीदें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या आगजनी की संभावना को टाला जा सके। सभी एसीपी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तुरंत छापा मारें। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते को भी सतर्क मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। पुलिस ने यह भी कहा है कि यदि किसी स्वीकृत स्थल पर सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाया गया, तो उस स्थान की अनुमति तत्काल निरस्त कर दी जाएगी। वहीं, नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे पटाखे जलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें, बच्चों को निगरानी में रखें और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आतिशबाजी से बचें।

सुरक्षा व्यवस्था सख्त, प्रमुख स्थलों पर लगेंगी बाजारें और चलाए जाएंगे चेकिंग अभियान

शहर में जिन प्रमुख स्थलों पर पटाखा बाजार लगाए जाएंगे उनमें लक्ष्मण मेला मैदान (हजरतगंज), आरएस लॉन (चौक), रस्तोगी इंटर कॉलेज मैदान (ऐशबाग), डीएवी कॉलेज मैदान (नाका), भट्टान मैदान (आलमबाग), कथावाचक मैदान (आशियाना), राजकीय इंटर कॉलेज मैदान (निशातगंज) और पारा, काकोरी, दुबग्गा, विकासनगर, इंदिरानगर, जानकीपुरम, सरोजनीनगर, मोहनलालगंज, गोसाईगंज जैसे इलाके शामिल हैं। इन सभी बाजारों में अग्निशमन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार गश्त करेगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी जगह भीड़भाड़ या ट्रैफिक अव्यवस्था न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की विशेष तैनाती की जाएगी। पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी कर अवैध रूप से संग्रहीत पटाखों का बड़ा भंडार पकड़ा और संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। जेसीपी बबलू कुमार ने कहा कि “किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और उस पर कानूनी कार्रवाई होगी।” प्रशासन की इस सख्ती और निगरानी का उद्देश्य दीपावली जैसे त्योहार को सुरक्षित, नियंत्रित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाना है, ताकि शहरवासी बिना किसी भय या दुर्घटना के रोशनी और खुशियों के पर्व का आनंद ले सकें।

ये भी पढ़ें:  Delhi News : सुप्रीम कोर्ट ने दी दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की अनुमति, जारी किए विशेष दिशा-निर्देश
Share to...