हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और एडीजीपी (ADGP) वाई.एस. पूरन ने मंगलवार को चंडीगढ़ में आत्महत्या कर ली। शुरुआती जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपने घर में खुद को गोली मार ली। घटना चंडीगढ़ के सेक्टर-11 की बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। अधिकारियों ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पत्नी इस वक्त जापान में सीएम के साथ दौरे पर
सूत्रों के मुताबिक, वाई.एस. पूरन की पत्नी अमनीत पी. कुमार, जो खुद हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं, इस समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे पर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब घटना हुई उस समय घर पर परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।
बेटी ने देखा शव, खून से लथपथ था कमरा
न्यूज़18 इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वाई.एस. पूरन के शव को सबसे पहले उनकी बेटी ने देखा। बताया जा रहा है कि कमरा अंदर से बंद था और फर्श पर खून फैला हुआ था।
आईपीएस करियर और विवाद
वाई.एस. पूरन 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और वर्तमान में एडीजीपी, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, सुनारिया (रोहतक) में तैनात थे। अपने करियर में वे कई बार चर्चा में रहे।
कभी प्रमोशन के मामलों में, तो कभी मनपसंद वाहन न मिलने को लेकर उनकी नाराज़गी सुर्खियों में रही। उन्होंने एक बार कई वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि वे “एक से ज़्यादा सरकारी आवासों पर कब्जा किए हुए हैं।”
पुलिस जांच जारी
चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि “घटनास्थल को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है।”
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या की वजह का पता लगाया जा सके।