नई दिल्ली: राजधानी में मेट्रो सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई है। शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन की टनल में चार अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक ये लोग जंगल के रास्ते टनल की दीवार फांदकर अंदर घुसे और अलार्म वायर काटकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके बाद टनल के भीतर कॉपर की केबल काटकर वे फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। मेट्रो पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
घटना का विवरण और सुरक्षा में चूक
मेट्रो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 15 और 16 अक्टूबर की रात बदमाश टनल में दाखिल हुए। उन्होंने सबसे पहले अलार्म वायर काटा और फिर लगभग 3.5 कोर की 120 एसक्यू एमएम की कॉपर वायर चोरी कर ली। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों को टनल में प्रवेश और बाहर निकलते हुए देखा गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मेट्रो ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर और सीआईएसएफ की टीम ने मौके पर जांच की। अधिकारी इस बात से भी हैरान हैं कि मेट्रो प्रशासन को इस पूरी चोरी की भनक तक नहीं लगी, जबकि टनल में सुरक्षा उपाय मौजूद थे।
मेट्रो में चोरी के पुराने मामले और जांच की स्थिति
जानकारी के अनुसार, 2024 में दिल्ली मेट्रो में कुल 43 चोरी के मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें 53 आरोपी पकड़े गए थे। हालांकि मेट्रो पुलिस केवल 48.88% मामलों को ही सुलझा पाई थी, जबकि बाकी 51% अभी भी अनसुलझे हैं। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी घटनाओं से मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि टनल की सुरक्षा बढ़ाने और चोरी रोकने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि यात्रियों और मेट्रो इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।




