Hindi News / State / भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल को ब्रेन स्ट्रोक, कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल को ब्रेन स्ट्रोक, कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती

विधानसभा सत्र के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने बताया हालत स्थिर; सीसीयू में निगरानी जारी

BJP MLA Agnimitra Paul admitted to hospital after brain stroke in Kolkata

पश्चिम बंगाल की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल को गुरुवार देर रात ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत अब स्थिर है और वे वरिष्ठ न्यूरो मेडिसिन विशेषज्ञ की देखरेख में हैं। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि सीटी स्कैन रिपोर्ट में ब्रेन स्ट्रोक की पुष्टि हुई है, जिसके चलते उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में निगरानी में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, विधानसभा की कार्यवाही के दौरान हुए हंगामे से लौटने के कुछ ही घंटों बाद 52 वर्षीय विधायक घर पर अचानक अस्वस्थ हो गईं और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

निलंबन और भारी दबाव से जुड़ा घटनाक्रम

अग्निमित्रा पॉल उन पाँच भाजपा विधायकों में शामिल थीं, जिन्हें विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी ने सदन की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में निलंबित किया था। इसी हंगामेदार सत्र के दौरान दो अन्य भाजपा विधायक—शंकर घोष और बंकिम घोष—भी विधानसभा में गिर पड़े थे और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। भाजपा नेताओं का कहना है कि पॉल पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। बावजूद इसके उन्होंने विधानसभा में भाषण दिया और पूरे सत्र में सक्रिय रहीं। पार्टी नेताओं का मानना है कि लगातार शारीरिक और मानसिक दबाव की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ।

पहले भी रह चुकी हैं स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

यह पहली बार नहीं है जब आसनसोल दक्षिण से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हो। पिछले महीने भी उन्हें सीने में संक्रमण की शिकायत पर इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि पॉल हमेशा पार्टी गतिविधियों में सक्रिय रहती हैं और हालिया राजनीतिक परिस्थितियों में उन पर काम का दबाव बढ़ा हुआ था। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अभी वे स्थिर हैं, लेकिन अगले कुछ दिन उनकी स्वास्थ्य स्थिति के लिए बेहद अहम होंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और अस्पताल के बाहर जुटकर जानकारी लेने का सिलसिला जारी है।

Share to...