Hindi News / State / Bihar / समस्तीपुर में सीएम योगी की गर्जना: बोले- बिहार में भी चलेगा बुलडोजर, कांग्रेस-राजद को बताया विकास का ग्रहण

समस्तीपुर में सीएम योगी की गर्जना: बोले- बिहार में भी चलेगा बुलडोजर, कांग्रेस-राजद को बताया विकास का ग्रहण

मोहिउद्दीन नगर की रैली में योगी आदित्यनाथ ने NDA प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट, कहा- नाम बदलकर मोहन नगर रखेंगे, माफिया पर चलेगा बुलडोजर

Yogi Adityanath addressing election rally in Samastipur Bihar | Bihar News

दरभंगा में रोड शो करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर पहुंचे, जहां उन्होंने हाई स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। मंच पर आते ही उन्होंने जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे से सभा का माहौल उत्साहपूर्ण बना दिया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि अब बिहार में भी यूपी की तरह बुलडोजर चलेगा और अपराधियों की कमर तोड़ दी जाएगी। उन्होंने जनता से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह के समर्थन में मतदान करने की अपील की और कहा कि एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार में विकास की नई कहानी लिखी जाएगी। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि मोहिउद्दीन नगर का नाम बदलकर मोहन नगर रखना चाहिए क्योंकि इतिहास में गलत परंपराओं को सुधारना जरूरी है। योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हमने ऐसे कई नाम बदले हैं जो अतीत की गलतियों की याद दिलाते थे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आने वाले समय में बिहार की धरती भी नए युग के साथ आगे बढ़े। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि जब यूपी का बुलडोजर बिहार में चलेगा तो माफिया और भ्रष्टाचारियों के ठिकाने मिट जाएंगे। एनडीए की सरकार गरीबों, युवाओं और किसानों के हित में काम करती है, जबकि राजद और कांग्रेस ने हमेशा विकास को रोकने का काम किया है। उन्होंने तीखे अंदाज में कहा कि कांग्रेस और आरजेडी बिहार के विकास के लिए ग्रहण की तरह हैं, जो अपराधियों और माफिया के साथ खड़े रहते हैं। यही अंतर है एनडीए और विपक्षी दलों में – हम विकास और सुशासन की बात करते हैं जबकि वे अपहरण और अपराध को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर गरीबों के लिए पक्के मकान, रोजगार और सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी।

योगी ने कांग्रेस-राजद पर साधा निशाना, बोले- विकास के रास्ते में हमेशा डाला अड़ंगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां कभी भी देश और समाज के हित में काम नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने दशकों तक बिहार पर शासन किया, उन्होंने राज्य को अंधकार में धकेल दिया। उन्होंने कहा कि आज यूपी में जिस तरह कानून का राज कायम हुआ है, वैसा ही माहौल हम बिहार में भी देखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में सरकार ने माफिया पर बुलडोजर चलाया, अराजक तत्वों को जेल भेजा और जनता में सुरक्षा का विश्वास जगाया। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनते ही यही मॉडल लागू किया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति अपराध के डर में न जिए। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के शासन में अपहरण एक उद्योग बन गया था और भ्रष्टाचार आम बात थी। उन्होंने जनता से अपील की कि अब समय आ गया है जब बिहार को एक स्थिर, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार दी जाए। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को अब अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त होकर विकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। योगी ने कहा कि जो लोग खुद अपराधियों के संरक्षक हैं, वे जनता के कल्याण की बात नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में बिहार में सुशासन और पारदर्शिता आएगी।

‘राम मंदिर बना तो अब सीतामढ़ी में भी होगी मां जानकी की प्रतिष्ठा’ – योगी

योगी आदित्यनाथ ने रैली के दौरान धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को भी जोड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जैसे दल कभी भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण नहीं होने देते, क्योंकि वे उसके विरोधी थे। उन्होंने कहा कि आज देश में एक ऐसी सरकार है जिसने वर्षों पुराने सपने को साकार किया और अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में रामलला विराजमान हैं, तब सीतामढ़ी में भी मां जानकी की प्रतिष्ठा स्वाभाविक है। यही भारत की संस्कृति की सुंदरता है कि यहां भगवान राम और माता सीता की धरती एक-दूसरे से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि पहले गरीब व्यक्ति बीमारी से जूझता था, इलाज के लिए पैसे नहीं होते थे और वह तड़प-तड़पकर मर जाता था। आज प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक का बीमा मिला है, जिससे हर गरीब को इलाज का हक मिला है। उन्होंने कहा कि 70 साल से ऊपर के लोग अब मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं, जो एनडीए सरकार की संवेदनशीलता का प्रमाण है। योगी ने कहा कि भाजपा की पहचान ही गरीबों का कल्याण और राष्ट्र निर्माण है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता यदि एनडीए को समर्थन दे, तो आने वाले समय में न केवल अपराध और भ्रष्टाचार खत्म होगा, बल्कि बिहार विकास, शिक्षा और रोजगार के नए शिखर पर पहुंचेगा। अंत में उन्होंने सभा में उपस्थित भीड़ से अपील की कि वे राजेश कुमार सिंह को भारी मतों से जिताएं ताकि बिहार में सुशासन और विकास का बुलडोजर चल सके।

ये भी पढ़ें:  रागिनी नायक का एनडीए पर हमला: बोलीं- ठगबंधन का पाप घड़ा भर चुका, 14 नवंबर को फूटेगा, महागठबंधन की बनेगी सरकार
Share to...