Hindi News / State / Bihar / योगी के रोड शो में बुलेट से स्वागत करने वाली लड़की चर्चा में: दरभंगा में 10 किमी लंबे शो में गूंजे 260 बार जय श्रीराम के नारे

योगी के रोड शो में बुलेट से स्वागत करने वाली लड़की चर्चा में: दरभंगा में 10 किमी लंबे शो में गूंजे 260 बार जय श्रीराम के नारे

सीएम योगी आदित्यनाथ के दरभंगा रोड शो में बुलडोजर से बरसे फूल, महिलाओं ने आरती उतारी और भगवा परिधान में बुलेट गर्ल बनी आकर्षण का केंद्र

Girl on bullet welcomes Yogi Adityanath during Darbhanga roadshow | Bihar News

बिहार के दरभंगा में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो किसी उत्सव से कम नहीं था। पूरा शहर भगवा रंग में रंगा नजर आया और सड़कों पर ‘जय श्रीराम’ तथा ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजते रहे। योगी के आगमन के साथ ही माहौल में एक अनोखा जोश देखने को मिला। इस रोड शो की खासियत यह रही कि यहां बुलडोजर पर सवार होकर फूल बरसाए गए और महिलाओं ने सड़क किनारे खड़े होकर आरती उतारकर उनका स्वागत किया। लगभग 10 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी ने खुले वाहन से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और बार-बार माइक लेकर नारे लगाए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, लगभग 60 मिनट तक चले इस शो में योगी ने करीब 260 बार ‘जय श्रीराम’ और 70 बार ‘मां जानकी’ के नारे लगाए। भगवा झंडों से सजी गलियां और नारों से गूंजते माहौल ने इसे एक धार्मिक उत्सव जैसी छवि दी।

बुलेट वाली लड़की ने खींचा सबका ध्यान, बना सोशल मीडिया का चेहरा

रोड शो के दौरान एक लड़की बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिखाई दी, जिसने भगवा रंग के परिधान पहने थे और हाथ में बीजेपी का झंडा थाम रखा था। वह ‘योगी-मोदी जिंदाबाद’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते हुए भीड़ के बीच से गुजरी। उसकी जोश से भरी मौजूदगी कैमरों में कैद हो गई और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बुलेट चलाते हुए सड़क किनारे खड़े लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन कर रही है और चारों ओर से उस पर फूल बरसाए जा रहे हैं। यह दृश्य योगी आदित्यनाथ के रोड शो का सबसे चर्चित पल बन गया। कई लोगों ने उसे “बुलेट वाली बहन” और “दरभंगा की शेरनी” कहकर संबोधित किया। हालांकि, प्रशासन ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है, पर स्थानीय लोगों के अनुसार वह बीजेपी समर्थक और महिला विंग से जुड़ी कार्यकर्ता है, जो लंबे समय से पार्टी के प्रचार अभियानों में सक्रिय रही है।

योगी ने जनता से किया संवाद, जय श्रीराम के नारों से गूंजा दरभंगा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश की धरती एक ही सांस्कृतिक परंपरा से जुड़ी है। उन्होंने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाकर लोगों में उत्साह भरा। दरभंगा की गलियों में जगह-जगह भगवा झंडे लहराए गए और लोग अपने घरों की छतों से फूल बरसाते नजर आए। बुलडोजर पर सवार होकर समर्थकों ने फूलों की बारिश की, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और स्थानीय प्रशासन ने पूरे मार्ग पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर रखी थी। लोगों में योगी की एक झलक पाने की होड़ लगी रही और महिलाएं थाली बजाकर स्वागत करती दिखीं। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ का यह रोड शो न केवल संगठनात्मक शक्ति का प्रदर्शन था, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का संदेश देने की कोशिश भी थी। बुलेट पर सवार युवती का यह जोश और जनता का उत्साह इस कार्यक्रम की पहचान बन गया। यह दृश्य न केवल दरभंगा बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जो इस बात का प्रमाण है कि योगी आदित्यनाथ का करिश्मा सीमाओं से परे जाकर भीड़ को अपनी ओर खींचने की ताकत रखता है।

ये भी पढ़ें:  कटिहार पहुंचे NCP प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी बोले – तेजस्वी को मजबूत कर ही बिहार को ‘महाजंगलराज’ से मुक्ति मिलेगी
Share to...