बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर साफ किया है कि एनडीए गठबंधन में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार केवल नीतीश कुमार ही रहेंगे। मंगलवार को बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड स्थित धनसोई हाई स्कूल मैदान में जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह दावा दोहराया। महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद एनडीए में नए सिरे से रणनीतिक हलचल शुरू हो गई थी, ऐसे में कुशवाहा का यह बयान संगठन के भीतर मजबूती का संकेत माना जा रहा है। कुशवाहा ने सभा में कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने समग्र विकास देखा है और यही वजह है कि जनता आज भी उन पर भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाईं, जिनसे आम लोगों का जीवन बेहतर हुआ है। महिलाओं को स्वच्छता और सम्मान देने के लिए शौचालय योजना लागू की गई, जीविका समूहों से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया और गरीब परिवारों के लिए मुफ्त अनाज वितरण से सामाजिक सुरक्षा को मजबूती मिली। इसी के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, जिनमें कई नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना शामिल है। कुशवाहा ने कहा कि इन सब प्रयासों का श्रेय नीतीश कुमार के नेतृत्व और उनकी जनहितैषी सोच को जाता है।
एनडीए में एकजुटता का संदेश, जनता से मांगा समर्थन
सभा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि शुरुआती असहमति के बाद अब एनडीए के सभी सहयोगी दल एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजग की ताकत जनता का विश्वास है और इस विश्वास को बनाए रखने के लिए सभी साथी दल मिलकर काम कर रहे हैं। मंच से उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को और मजबूती मिल सके। कुशवाहा ने कहा कि जितनी बड़ी जीत होगी, उतनी ही मजबूत आवाज बिहार की जनता की सरकार में सुनाई देगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेला, वे अब विकास की बात कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि वर्तमान सरकार ने गांवों तक सड़क, पुल और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बिहार की जनता फिर से विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए वोट देगी।
संतोष निराला ने गिनाई उपलब्धियां, जनता से जताया आभार
जनसभा में मंच पर मौजूद जदयू प्रत्याशी और पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने भी जनता को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्योरा दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए उन्होंने राजपुर क्षेत्र के विकास के लिए आठ बड़े पुलों का निर्माण कराया, जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिली। निराला ने कहा कि उनका राजनीतिक जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित है और वे हर वर्ग के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छुई हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जताएं ताकि विकास की गति बनी रहे और नई योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। सभा की अध्यक्षता आरएलएम जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा ने की जबकि संचालन हम पार्टी के बलीराम कुशवाहा ने किया। मंच पर एनडीए के कई प्रखंड और मंडल स्तर के नेता मौजूद थे, जिनमें धनंजय त्रिगुण, राजवंश सिंह, श्रीभगवान कुशवाहा, काशी सिंह कुशवाहा, जयप्रकाश पटेल और इंदु देवी शामिल थे। जनसभा में उमड़े जनसैलाब ने यह संदेश दिया कि बिहार की राजनीति में अब भी नीतीश कुमार का नाम ही स्थिरता और विकास का प्रतीक माना जाता है। यह चुनाव केवल उम्मीदवारों का नहीं बल्कि बिहार के विकास की दिशा तय करने वाला है, जिसमें एनडीए का नेतृत्व फिर एक बार आत्मविश्वास से भरा हुआ नजर आ रहा है।




