Hindi News / State / Bihar / Bihar News : मधेपुरा में आज तेजस्वी यादव की दो बड़ी जनसभाएं, चंद्रहास चौपाल और प्रो. चंद्रशेखर के समर्थन में करेंगे प्रचार

Bihar News : मधेपुरा में आज तेजस्वी यादव की दो बड़ी जनसभाएं, चंद्रहास चौपाल और प्रो. चंद्रशेखर के समर्थन में करेंगे प्रचार

Bihar news in hindi : कुमारखंड और मधेपुरा में महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, बेरोजगारी और महंगाई पर BJP सरकार को घेरने की तैयारी

Tejashwi Yadav addressing rally in Madhepura for RJD candidates | Bihar News

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले मधेपुरा में आज सियासी हलचल तेज हो गई है। महागठबंधन के प्रमुख चेहरा और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को जिले में दो महत्वपूर्ण जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहली सभा दोपहर 2:30 बजे कुमारखंड के महर्षि मेंही उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित होगी, जहां वे आरजेडी प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे मधेपुरा के कॉमर्स कॉलेज मैदान में दूसरी सभा होगी, जिसमें वे महागठबंधन समर्थित आरजेडी प्रत्याशी प्रोफेसर चंद्रशेखर के समर्थन में प्रचार करेंगे। दोनों सभाओं को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और प्रत्येक स्थल पर हेलीपैड भी तैयार किया जा रहा है। मैदानों में मंच और साउंड सिस्टम की व्यवस्था पूरी कर ली गई है, वहीं हजारों कार्यकर्ता और समर्थक सुबह से ही सभास्थल पर जुटने लगे हैं। स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार जनता बदलाव के मूड में है और तेजस्वी यादव का आगमन मधेपुरा में चुनावी उत्साह को चरम पर पहुंचा देगा।

बेरोजगारी, शिक्षा और महंगाई पर विपक्ष का फोकस, जनता में दिखा उत्साह

तेजस्वी यादव की सभाओं में सबसे ज्यादा जोर बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और महंगाई जैसे मुद्दों पर रहेगा। आरजेडी की रणनीति है कि वे जनता के रोज़मर्रा के जीवन से जुड़े सवालों को सामने रखकर एनडीए सरकार को घेरें। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिहार के नौजवान आज रोजगार की तलाश में पलायन को मजबूर हैं और शिक्षा की स्थिति दिन-ब-दिन कमजोर होती जा रही है। इसी पृष्ठभूमि में तेजस्वी यादव अपनी सभाओं में यह संदेश देंगे कि अगर महागठबंधन सत्ता में आता है तो हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार और युवाओं के लिए अवसर सृजन की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। आरजेडी प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल और प्रो. चंद्रशेखर के लिए यह सभाएं बेहद अहम मानी जा रही हैं, क्योंकि दोनों सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय है और तेजस्वी का आगमन मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है। कुमारखंड और मधेपुरा के कॉमर्स कॉलेज मैदान में जनता का जोश देखते ही बनता है-लोग पोस्टर, झंडे और बैनर लेकर “तेजस्वी हमारे नेता हैं” के नारों से माहौल को पूरी तरह लाल रंग में रंग चुके हैं। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि “तेजस्वी जनता के मन की बात कहने निकले हैं, और बिहार अब परिवर्तन की राह पर है।”

महागठबंधन के लिए अहम दिन, तेजस्वी के दौरे से बढ़ेगी रफ्तार

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि मधेपुरा में तेजस्वी यादव की दो जनसभाएं महागठबंधन के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती हैं। यह क्षेत्र पारंपरिक रूप से आरजेडी का गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में एनडीए ने यहां अपनी पैठ बनाने की कोशिश की है। ऐसे में तेजस्वी की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। दोनों सभाओं में आरजेडी के वरिष्ठ नेता, शिक्षाविद प्रो. लक्ष्मण यादव सहित स्थानीय प्रतिनिधि भी मंच साझा करेंगे। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव गुरुवार को बिहारीगंज और आलमनगर में भी दो और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनके इस दौरे को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है और कई जगहों पर लोग अपने गांवों से पैदल या वाहनों में सवार होकर सभा में पहुंच रहे हैं। सुरक्षा बलों ने भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को सुचारु रखने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की है। आरजेडी की योजना है कि तेजस्वी यादव के भाषणों के जरिये ग्रामीण और शहरी दोनों मतदाताओं तक सीधा संदेश पहुंचे कि महागठबंधन की सरकार “रोजगार, शिक्षा और न्याय” के एजेंडे पर काम करेगी। मधेपुरा की इस सघन चुनावी गतिविधि ने स्पष्ट कर दिया है कि तेजस्वी यादव अपनी रणनीति के तहत बिहार के हर क्षेत्र में व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज कराकर एनडीए को कड़ी चुनौती देने के मूड में हैं।

Share to...