बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और महागठबंधन प्रत्याशी युसूफ सलाउद्दीन के समर्थन में एक भव्य चुनावी सभा को संबोधित किया। तेजस्वी यादव पटना से हेलिकॉप्टर द्वारा सीधे सलखुआ प्रखंड स्थित महंत मिठू दास उच्च विद्यालय मैदान पहुंचे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया। सभा में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता भी मौजूद रहे। तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय मुद्दों और राज्य की समस्याओं पर जनता को जागरूक किया।
आरोप और मुद्दों पर केंद्रित भाषण
सभा में तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘एनडीए सरकार ने बिहार को बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया।’ उन्होंने विकास, शिक्षा और रोजगार को मतदान का मुख्य मुद्दा बताते हुए लोगों से अपील की कि वे युसूफ सलाउद्दीन को भारी मतों से विजयी बनाएं। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने उन्हें हाईजैक कर रखा है और उनकी सरकार जनता के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके वादे पूरे नहीं होते और उन्हें झूठ बोलकर सरकार बनाने का आरोप लगाया।
युवा नेतृत्व और समर्थन की अपील
तेजस्वी यादव ने जनता से कहा कि वे युवा नेतृत्व को मौका दें और उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग करें। वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मल्लाह समाज से अपील की कि वे महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को समर्थन दें। तेजस्वी ने जनता को यह भी बताया कि उनकी पार्टी ने पहले 17 महीने की गठबंधन सरकार में बेरोजगारों को नौकरी देने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि युसूफ सलाउद्दीन की जीत से क्षेत्र का विकास होगा और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सभा में उपस्थित लोगों ने धूप में बैठे रहकर उनका समर्थन किया और महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए मतदान करने का संकल्प लिया।




