Hindi News / State / Bihar / Bihar News : भोजपुर के शाहपुर में तेजस्वी यादव की महागठबंधन जनसभा, राहुल तिवारी को मिलेगा समर्थन

Bihar News : भोजपुर के शाहपुर में तेजस्वी यादव की महागठबंधन जनसभा, राहुल तिवारी को मिलेगा समर्थन

Bihar news in hindi : शाहपुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला, जनता से वोट अपील में तेजस्वी करेंगे भागीदारी

Tejashwi Yadav addressing supporters at Shahpur assembly rally, Bhojpur | Bihar News

भोजपुर जिले की शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। शनिवार को महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव लालू के डेरा मध्य विद्यालय मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर राजद उम्मीदवार और मौजूदा विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की जाएगी। महागठबंधन के वरिष्ठ नेता, कांग्रेस और वाम दल के प्रतिनिधि भी सभा में शामिल होकर एकजुटता का संदेश देंगे और एनडीए सरकार की नीतियों पर तंज कसेंगे। यह जनसभा भोजपुर में महागठबंधन की चुनावी शक्ति का प्रमुख प्रदर्शन मानी जा रही है।

शाहपुर विधानसभा का चुनावी परिदृश्य

शाहपुर सीट पर इस बार मुकाबला मुख्य रूप से महागठबंधन समर्थित राजद विधायक राहुल तिवारी और एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राकेश ओझा के बीच है। राहुल तिवारी लगातार दो बार से विधायक हैं और उन्होंने अपने क्षेत्र में सड़क, शिक्षा और अन्य विकास कार्यों को चुनावी मुद्दा बनाया है। दूसरी ओर, राकेश ओझा दिवंगत भाजपा नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा के पुत्र हैं, जो अपने पिता की राजनीतिक विरासत का लाभ उठाकर जनता से भावनात्मक जुड़ाव बनाना चाहते हैं। यह सीट हमेशा से राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील रही है, जहां ब्राह्मण समाज 25 से 30 प्रतिशत और यादव समाज लगभग 17 प्रतिशत है, जबकि सबसे अधिक प्रभाव पिछड़ा और अति-पिछड़ा वर्ग का है।

जनसभा और सुरक्षा प्रबंध

सभा स्थल पर हजारों की भीड़ जुटने की संभावना है। राजद कार्यकर्ताओं ने इलाके में बैनर, पोस्टर और झंडों के माध्यम से चुनावी माहौल तैयार किया है। सभा के दौरान तेजस्वी यादव महागठबंधन की नीतियों के अलावा बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार को घेरेंगे। स्थानीय प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सभा स्थल पर आने-जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि जनसभा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके। इस बार शाहपुर में मुकाबला त्रिकोणीय नहीं बल्कि सीधे दो प्रमुख उम्मीदवारों के बीच रोमांचक और निर्णायक बन गया है।

ये भी पढ़ें:  Bihar News : मीसा भारती राघोपुर में तेजस्वी यादव के लिए बोलीं – ‘पूरे बिहार के भाइयों के लिए आशीर्वाद मांगने आई हूं’
Share to...