Hindi News / State / Bihar / तेजस्वी बोले- बीजेपी ने मेरे पीछे 30 हेलिकॉप्टर लगा दिए: समस्तीपुर में कहा- सरकार बनी तो हर परिवार में होगी एक सरकारी नौकरी

तेजस्वी बोले- बीजेपी ने मेरे पीछे 30 हेलिकॉप्टर लगा दिए: समस्तीपुर में कहा- सरकार बनी तो हर परिवार में होगी एक सरकारी नौकरी

महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर की जनसभा में कहा- पढ़ाई, दवाई, कमाई और कार्रवाई वाली सरकार देंगे, महिलाओं के खाते में हर साल 30 हजार रुपये की योजना की घोषणा

Tejashwi Yadav addressing rally in Samastipur during Bihar elections | Bihar News

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है। इसी कड़ी में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को समस्तीपुर के वारिसनगर स्थित नर्सरी पार्क में विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कल्याणपुर और वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से भाकपा (माले) प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
अपने भाषण की शुरुआत में ही तेजस्वी ने तंज भरे अंदाज में कहा, “बीजेपी वालों ने मेरे पीछे 30 हेलिकॉप्टर लगा दिए हैं। मैं आज 17 रैलियां कर रहा हूं, अब हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है।” इस पर भीड़ ने जोरदार तालियां बजाईं। उन्होंने कहा, “आप लोग एक मौका दीजिए, सरकार बनी तो जिस परिवार में अभी तक सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार में एक सरकारी नौकरी देंगे।”
तेजस्वी ने कहा कि जनता को अब नारे नहीं, रोजगार चाहिए। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार बनने पर पढ़ाई, दवाई, कमाई और कार्रवाई पर आधारित एक नई व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे हर तबका लाभान्वित हो।

“माई बहिन योजना” से महिलाओं को सीधा लाभ, किसानों के लिए मुफ्त बिजली का वादा

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में महिलाओं और किसानों के लिए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा, “महागठबंधन की सरकार बनते ही ‘माई बहिन योजना’ शुरू की जाएगी, जिसके तहत सभी महिलाओं के खातों में हर महीने ढाई हजार रुपये आएंगे। पहले साल में एकमुश्त 30 हजार रुपये दिए जाएंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि सिंचाई के लिए जो बिजली किसान इस्तेमाल करते हैं, उसे पूरी तरह मुफ्त किया जाएगा। “हम वो सरकार देंगे जो गरीबों, किसानों, और युवाओं के सपनों की सरकार होगी,” तेजस्वी ने कहा।
सभा में मौजूद हजारों लोगों ने “तेजस्वी है तो भरोसा है” और “नौजवानों का नेता कैसा हो, तेजस्वी यादव जैसा हो” के नारे लगाए।

“फैक्ट्री गुजरात में लगाते हैं, वोट बिहार में मांगते हैं” – तेजस्वी का पीएम पर वार

तेजस्वी यादव ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मोदी जी कहते हैं बिहार में जमीन नहीं है, लेकिन जब फैक्ट्री लगानी होती है तो गुजरात में लगाते हैं और वोट मांगने बिहार आ जाते हैं। अब बिहार की जनता समझ गई है कि कौन काम करता है और कौन सिर्फ बात।”
उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार बनी तो बिहार में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि युवाओं को अपने राज्य में ही रोजगार मिल सके।
सभा में राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, एमएलसी कारी शोएब अहमद, आईआईपी सुप्रीमो आई.पी. गुप्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने जनता से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
तेजस्वी ने अंत में कहा, “अब बिहार को झूठे वादों की नहीं, ठोस काम की जरूरत है। सहयोग कीजिए, हम किसी को निराश नहीं करेंगे।”

ये भी पढ़ें:  औरंगाबाद में अखिलेश यादव की चुनावी हुंकार: ओबरा में महागठबंधन प्रत्याशी ऋषि कुमार के समर्थन में जुटी भीड़
Share to...