बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पश्चिम चंपारण से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर करारा वार किया। उन्होंने कहा कि “37 साल के एक नौजवान के पीछे पूरी भारत सरकार लगी हुई है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, और चुनाव आयोग सब एक साथ मुझे रोकने में जुटे हैं।” पश्चिम चंपारण के लौरिया, रामनगर और पूर्वी चंपारण के कल्यापुर में आयोजित सभाओं में उन्होंने कहा कि “मैं ऐसा बिहार बनाऊंगा जहां किसी को भी पढ़ाई, कमाई या इलाज के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।” तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि “चाचा अब अचेत अवस्था में हैं, उन्हें मेरा पूरा सम्मान और सहानुभूति है, लेकिन बिहार अब दिल्ली या गुजरात से नहीं चलेगा।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “मोदी जी गुजरात में उद्योग लगाते हैं और वोट मांगने बिहार आते हैं। अब बिहार की जनता यह स्वीकार नहीं करेगी कि कोई गुजराती बिहार को चलाए, बिहार का बेटा ही बिहार का नेतृत्व करेगा।”
‘मां-बहनों को देंगे 30 हजार, हर घर में नौकरी’ – रोजगार और कल्याण का वादा दोहराया
तेजस्वी यादव ने अपनी जनसभाओं में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो “14 जनवरी को मां-बहनों के खातों में एकमुश्त 30 हजार रुपये डालेंगे।” उन्होंने दावा किया कि “हमारी सरकार बनने के बाद हर घर में नौकरी पहुंचेगी, यह हमारा वादा है, न कि चुनावी जुमला।” उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘लोन योजना’ पर तंज कसते हुए कहा कि “वे 10 हजार रुपये कर्ज दे रहे हैं, लेकिन हम बिना कर्ज के आर्थिक सहायता देंगे।” रामनगर को जिला बनाने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि “हम बिहार को ऐसा राज्य बनाएंगे, जहां युवाओं को रोजगार की तलाश में दिल्ली या मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। तेजस्वी ने कहा कि जिस मोबाइल से आप लोग मेरी रिकॉर्डिंग कर रहे हैं, उसी मोबाइल में नौकरी का मैसेज आएगा।” उन्होंने यह भी दोहराया कि उनकी सरकार बनने पर किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और सिंचाई की सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी। तेजस्वी ने मंच से कहा कि “तेजस्वी जो कहता है, वो करता है। 17 महीने की सरकार में हमने 5 लाख युवाओं को नौकरी दी थी, अब मौका मिला तो बिहार से बेरोजगारी पूरी तरह खत्म करेंगे।”
‘दिल्ली और गुजरात से नहीं चलेगा बिहार’ – बदलाव के मूड में जनता, दावा किया महागठबंधन की जीत का
तेजस्वी यादव की सभाओं में भारी भीड़ उमड़ी और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया। पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में उन्होंने महज चार मिनट के भाषण में कहा, “एक 37 साल का नौजवान बिहार के लिए पीएम, सीएम, ईडी और सीबीआई से लड़ रहा है। उन्होंने 15-15 हेलिकॉप्टर उतार दिए हैं, लेकिन हम भी रोज 15 सभाएं कर रहे हैं। हमने अपने हेलिकॉप्टर को ही कलेक्टर बना दिया है।” तेजस्वी ने कहा कि “11 नवंबर को चुपचाप लालटेन पर बटन दबाइए, क्योंकि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है।” उन्होंने नीतीश कुमार और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “नीतीश कुमार के पास अब कोई नियंत्रण नहीं है, वे दिल्ली से चल रहे हैं। मोदी और शाह उन्हें रिमोट से चला रहे हैं, जो कहते हैं नीतीश वही करते हैं।” तेजस्वी ने जनता से महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि “हमारी सरकार सभी धर्मों और वर्गों को साथ लेकर चलेगी। हिंदू-मुस्लिम, सभी का सम्मान होगा, कोई भी पीछे नहीं छूटेगा।” उन्होंने कहा कि “20 साल पुरानी सरकार को अब उखाड़ फेंकना है। बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि अब नया बिहार बनेगा – रोजगार वाला, शिक्षा वाला और आत्मनिर्भर बिहार।” दिनभर में कुल 18 सभाएं करने वाले तेजस्वी ने कहा कि “बिहार की जनता अब जाग चुकी है, अब किसी बाहरी व्यक्ति को अपने राज्य का भाग्य नहीं लिखने देगी।” उन्होंने अंत में कहा कि “यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि बिहार के सम्मान का सवाल है।”




