Hindi News / State / Bihar / Bihar News : तेजस्वी यादव का ऐलान, जीविका दीदी और संविदा कर्मचारियों को स्थायी करेंगे, सैलरी 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार

Bihar News : तेजस्वी यादव का ऐलान, जीविका दीदी और संविदा कर्मचारियों को स्थायी करेंगे, सैलरी 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार

Bihar news in hindi : सरकार बनते ही हर घर को नौकरी का वादा, MAA और BETI योजनाओं की भी घोषणा, संविदा कर्मियों को मिलेगा स्थायी दर्जा

Tejashwi Yadav addressing press conference on Jeevika Didi and contract employees | Bihar News

पटना में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संविदा कर्मचारियों और जीविका दीदी के लिए बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही जीविका दीदी को स्थायी कर उनकी सैलरी 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये प्रतिमाह की जाएगी। तेजस्वी ने बताया कि वर्तमान सरकार में जीविका दीदी का शोषण हुआ है और इसे समाप्त करना उनका पहला कार्य होगा। उन्होंने कहा कि सभी जीविका समूह की दीदियों को ब्याज मुक्त ऋण और सरकारी कार्यों के लिए विशेष भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।

संविदा कर्मचारियों के लिए स्थायी नौकरी का वादा

तेजस्वी यादव ने संविदा कर्मचारियों के मुद्दे पर भी ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों को अक्सर बिना कारण नौकरी से निकाला जाता है और उन्हें वेतन से 18% GST कटौती का सामना करना पड़ता है। महिलाओं को मिलने वाली छुट्टियों का भी उल्लंघन होता है।

महागठबंधन की सरकार बनते ही सभी संविदा कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा और उनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाएगी। तेजस्वी ने यह भी स्पष्ट किया कि शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण से कर्मचारियों को मुक्त किया जाएगा।

हर घर नौकरी और नई योजनाओं की घोषणा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने हर घर नौकरी का वादा दोहराया। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रत्येक ऐसे परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके पास अभी तक कोई सरकारी नौकरी नहीं है। इसके लिए नई अधिनियम बनाई जाएगी और दो साल के भीतर हर घर में रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा, तेजस्वी ने MAA (मकान, अन्न, आमदनी) और BETI (बेनिफिट, एजुकेशन, ट्रेनिंग, इनकम) योजनाओं की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि उनके घोषणाओं का आधार सर्वे और आंकड़ों पर आधारित है और उनका प्रण है कि जितना संभव हो सके, सभी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। उनका उद्देश्य बिहार में रोजगार, आर्थिक न्याय और सामाजिक समानता को सुनिश्चित करना है।

ये भी पढ़ें:  Bihar News : अरवल विधानसभा में 16 नामांकन हुए वैध, 4 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज
Share to...