तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार का लाल चलाएगा या बाहरी, फैसला जनता को करना है
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच शनिवार को खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। भगवान हाई स्कूल के मैदान में आयोजित सभा में तेजस्वी ने कहा कि “नीतीश चाचा की उम्र हो चुकी है, अब वे सरकार चलाने की स्थिति में नहीं हैं। बीजेपी ने उन्हें पूरी तरह हाईजैक कर लिया है और वही असल में सरकार चला रही है। अब बिहार की जनता को यह तय करना है कि प्रदेश को बिहार का लाल चलाएगा या बाहरी लोग।” उन्होंने कहा कि खगड़िया की जनता इस बार भाजपा को रिजेक्ट करेगी क्योंकि ये लोग सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति करते हैं जबकि महागठबंधन सभी वर्गों– पिछड़ा, दलित और सवर्ण को साथ लेकर चलता है। उन्होंने छठ पर्व का जिक्र करते हुए कहा, “छठी मइया से प्रार्थना है कि बेईमानों को सत्ता से बाहर करें और बिहार को न्याय दिलाएं।” तेजस्वी ने कहा कि बिहार को मुद्दों की राजनीति चाहिए, न कि बांटने की। उन्होंने खगड़िया में जलजमाव और ड्रेनेज की समस्या का जिक्र करते हुए नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि “20 साल से सत्ता में रहने के बावजूद यहां की हालत जस की तस है, कोई काम नहीं हुआ।”
नीतीश सरकार पर लगाया नकल का आरोप, बोले-विजनलेस और बेईमान लोग सत्ता में हैं
तेजस्वी यादव ने कहा कि “यह सरकार सिर्फ नकल करती है। हमने पेंशन बढ़ाने की बात की तो तुरंत हड़बड़ी में 1100 रुपये पेंशन की घोषणा कर दी। इनके पास न कोई विजन है, न नीति। बीजेपी 10 हजार रुपये की रिश्वत देकर वोट खरीदने की कोशिश कर रही है। आप बताइए 10 हजार में कौन सा रोजगार शुरू होता है? जब हमारी सरकार आएगी तो ‘माई बहन योजना’ के तहत हर महिला को ढाई हजार रुपये मासिक सहायता दी जाएगी।” उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “तेजस्वी अपने नौजवान भाइयों को बेरोजगार नहीं देख सकता। हमारी उम्र भले ही कच्ची हो, लेकिन जुबान पक्की है। हमने जो कहा वह किया, और जो वादा कर रहे हैं, उसे पूरा करेंगे।” तेजस्वी ने भीड़ से वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो “20 दिनों के भीतर कानून बनाकर हर उस घर में सरकारी नौकरी दी जाएगी, जहां कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में नहीं है।” उन्होंने कहा कि “लोग पूछते हैं कहां से देंगे? मैं बता दूंगा। झूठ और जुमलों की राजनीति नहीं करता। बिहार में कारखाने लगेंगे, उद्योग आएंगे और अस्पतालों की व्यवस्था सुधरेगी। हमें बिहार को रोजगार और सम्मान देना है, न कि वादों का झुनझुना।”
मुकेश सहनी और राजद प्रत्याशी ने भी साधा निशाना, बोले – अब ओरिजिनल मुख्यमंत्री चाहिए, डुप्लीकेट नहीं
सभा के दौरान विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी मंच साझा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी समस्तीपुर आए लेकिन रोजगार की बात नहीं की। उन्हें लगता है कि गुजरात से आकर बिहार को ठग लेंगे। जिस शासन को ये जंगलराज कहते हैं, वह दलितों और पिछड़ों के लिए मंगलराज था।” सहनी ने कहा कि महागठबंधन की योजनाओं को नीतीश सरकार कॉपी कर रही है और जनता को यह तय करना होगा कि उन्हें ओरिजिनल मुख्यमंत्री चाहिए या डुप्लीकेट। राजद प्रत्याशी डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता का नहीं बल्कि सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई है। डॉ. संजीव पूर्व में जदयू के विधायक रह चुके हैं और अब महागठबंधन के उम्मीदवार हैं। सभा में भीड़ की भारी मौजूदगी ने इस बात के संकेत दिए कि खगड़िया में इस बार मुकाबला सीधा भाजपा और राजद के बीच है। तेजस्वी यादव ने अपने भाषण के अंत में कहा कि “14 नवंबर को जनता महागठबंधन के पक्ष में मतदान कर बिहार के भविष्य का फैसला करेगी। बिहार बदल रहा है और अब यहां बाहरी नहीं, बिहार का बेटा सरकार चलाएगा।” तेजस्वी के भाषण के दौरान युवाओं का जोश देखने लायक था। सभा स्थल पर उपस्थित हजारों लोगों ने “बदलाव लाना है, बिहार बचाना है” के नारे लगाए।




