Hindi News / State / Bihar / Bihar News : जनशक्ति जनता दल ने किशनगंज से तारिक अनवर को बनाया प्रत्याशी, तेज प्रताप जल्द करेंगे दौरा

Bihar News : जनशक्ति जनता दल ने किशनगंज से तारिक अनवर को बनाया प्रत्याशी, तेज प्रताप जल्द करेंगे दौरा

Bihar news in hindi : तारिक अनवर ने छोड़ी जनसुराज पार्टी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बताया मुख्य चुनावी मुद्दा

Tarik Anwar announcing candidacy from Kishanganj for JSJD | Bihar News

जनशक्ति जनता दल ने किशनगंज विधानसभा सीट से तारिक अनवर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। तारिक अनवर पहले जनसुराज पार्टी के नेता थे और हाल ही में उन्होंने तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल का दामन थामा। मंगलवार शाम को प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि उन्होंने जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वे हमेशा लोगों के बीच रहकर उनके विकास और समस्याओं का समाधान करेंगे।

जनसुराज पार्टी छोड़ने का कारण और टिकट विवाद

तारिक अनवर ने बताया कि उनकी मुलाकात 2022 में प्रशांत किशोर से हुई थी, जिन्होंने सही लोगों और सोच के आधार पर बिहार बदलने की आवश्यकता बताई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जनसुराज पार्टी ने 90 प्रतिशत टिकट उन लोगों को दिए जो अन्य पार्टियों से आए थे, जबकि पार्टी ने अपने पुराने कार्यकर्ताओं को पर्याप्त अवसर नहीं दिया। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने जनसुराज पार्टी छोड़कर जनशक्ति जनता दल जॉइन किया। अनवर ने कहा कि किशनगंज से 3-4 स्थानीय दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें मौका न दिया गया।

चुनावी मुद्दे और तेज प्रताप यादव का दौरा

तारिक अनवर ने अपने चुनावी मुद्दों के रूप में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्रमुखता दी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे मिलकर चुनाव लड़ें और केवल व्यक्तिगत जीत पर ध्यान न दें। अनवर ने यह भी बताया कि जल्द ही तेज प्रताप यादव किशनगंज का दौरा करेंगे, जिससे क्षेत्र में जनशक्ति जनता दल की सक्रियता और समर्थन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने जनता से वादा किया कि उनकी प्राथमिकता हमेशा क्षेत्र के विकास और लोगों की भलाई होगी।

ये भी पढ़ें:  Bihar News : दरभंगा में विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की जांच, 63 जगहों पर छापेमारी और 16 गिरफ्तार
Share to...