जनता के बीच पेश किया गया पांच साल का रिपोर्ट कार्ड: 80% वादे पूरे होने का दावा
शेखपुरा जिले में शनिवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद विधायक विजय सम्राट ने अपने पांच साल के कार्यकाल का विस्तृत रिपोर्ट कार्ड जारी किया। कार्यक्रम का आयोजन राजद जिला कार्यालय में हुआ, जहां महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करना था। अपने रिपोर्ट कार्ड में विधायक विजय सम्राट ने जनता से किए गए वादों की समीक्षा करते हुए बताया कि उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए करीब 80% वादों को पूरा किया है। शेष बचे कार्यों को भी पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने का भरोसा उन्होंने लोगों को दिलाया। जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विजय सम्राट ने अपने वादों पर अमल कर जनता के बीच विश्वास कायम किया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों की ड्यूटी मतदान में लगी है या जो नौकरीपेशा हैं, उनसे विधायक ने अपील की है कि वे बैलेट वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करें और राजद को फिर से मौका दें। इस दौरान मंच पर मौजूद अन्य दलों के नेताओं ने कहा कि यह चुनाव विकास बनाम नफरत फैलाने वालों के बीच की लड़ाई है और बिहार की जनता को विकास के पक्ष में मतदान करना चाहिए।
नागरिकता और मताधिकार की रक्षा को लेकर उठाया मुद्दा: महागठबंधन की एकजुटता पर दिया जोर
कार्यक्रम में वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन नागरिकता और मताधिकार को सीमित करने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ जैसे अभियानों से जनता को यह संदेश दिया जा रहा है कि उनकी भागीदारी ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि यह चुनाव केवल सरकार बदलने का नहीं, बल्कि बिहार की दिशा और दशा तय करने का अवसर है। शेखपुरा विधानसभा से राजद प्रत्याशी विजय सम्राट और बरबीघा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी त्रिशूलधारी सिंह को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव का समय आ चुका है और जनता महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत देकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री तथा वीआईपी के मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री के रूप में देखेगी। नेताओं ने यह भी कहा कि पिछले पांच सालों में विधायक विजय सम्राट ने अपने क्षेत्र में विकास के जो कार्य किए हैं, वे जनता के बीच भरोसे की मिसाल हैं और जनता इसका जवाब मतदान के दिन देगी।
2025 के लिए जारी किया संकल्प पत्र: शिक्षा, सिंचाई और रोजगार को प्राथमिकता
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विजय सम्राट ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना संकल्प पत्र भी जारी किया। इसमें उन्होंने जिले के विकास से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि अगर जनता दोबारा भरोसा जताती है, तो सबसे पहले बाढ़ प्रभावित घाटकुसुंभा प्रखंड को राज्य सरकार से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करवाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही, अरियरी में एक कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना, सभी पंचायतों में पुस्तकालय खोलने और जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण पुस्तकालय को हाईटेक रूप में विकसित करने का वादा किया। सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने खेतों तक बिजली और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी बात कही। नगर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता को लेकर भी उन्होंने कई योजनाओं का उल्लेख किया। राज्य स्तर पर राजद के संकल्प पत्र के अनुरूप उन्होंने यह भी कहा कि सभी परिवारों को रोजगार के अवसर और पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी, माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय, सीपीआई के जिला मंत्री प्रभात कुमार पांडेय और वीआईपी के आजाद कुमार सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन ‘विकास और एकता’ के नारों के साथ हुआ, जिसमें सभी नेताओं ने जनता से अपील की कि वे जाति और धर्म से ऊपर उठकर बिहार के बेहतर भविष्य के लिए महागठबंधन को समर्थन दें।




