Hindi News / State / Bihar / Bihar News : रणकौशल प्रताप सिंह बने बेतिया के सबसे धनी उम्मीदवार, 373 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

Bihar News : रणकौशल प्रताप सिंह बने बेतिया के सबसे धनी उम्मीदवार, 373 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

Bihar news in hindi : लौरिया सीट से VIP के उम्मीदवार ने हलफनामे में घोषित की भारी संपत्ति, 5.51 करोड़ के शेयर और सात लग्जरी वाहन

Ranakushal Pratap Singh, richest candidate from Betia, showing nomination documents | Bihar News

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पश्चिम चंपारण जिले की लौरिया सीट से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने अपने हलफनामे में 373 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की। इस घोषणा के साथ वे जिले के सबसे धनी उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं। पेशे से बिल्डर और रियल एस्टेट कारोबारी रणकौशल सिंह की संपत्ति में कृषि भूमि से लेकर शहरी गैर कृषि भूमि शामिल है। उनके पास 2.58 करोड़ रुपए मूल्य की कृषि भूमि और 352 करोड़ रुपए की गैर कृषि भूमि है।

शेयर, वाहन और जेवरात

रणकौशल प्रताप सिंह के नाम पर 5.51 करोड़ रुपए के शेयर और सिक्योरिटीज हैं, जबकि उनकी पत्नी सलोनी सिंह के पास 6.59 करोड़ रुपए के निवेश दर्ज हैं। परिवार के पास दो फॉरच्यूनर, एक ऑडी, एक इनोवा सहित कुल सात लग्जरी वाहन हैं। जेवरात में पत्नी और बेटियों के पास करीब 3.4 किलो सोना है, जबकि प्रत्याशी के पास 600 ग्राम सोना और डायमंड ज्वेलरी है। हलफनामे में उन्होंने हथियारों का विवरण भी दिया है, जिसमें उनके पास एक विदेशी राइफल और पिस्तौल शामिल है।

कर्ज, आवास और चुनावी चुनौती

रणकौशल प्रताप सिंह पर 14.46 करोड़ रुपए का कर्ज है, जबकि पत्नी के नाम पर 1.12 करोड़ रुपए का कर्ज दर्ज है। उनका पैतृक घर चनपटिया प्रखंड के कैथवलिया गांव में है और पटना में एक आलीशान मकान भी है। लौरिया सीट पर उनका मुकाबला मौजूदा भाजपा विधायक विनय बिहारी से सीधा माना जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि धनबल और जनबल के इस मुकाबले से लौरिया विधानसभा का परिणाम नए राजनीतिक समीकरण गढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें:  Bihar News : नीतीश कुमार ने BJP नेताओं को बुलाया, NDA में सीट शेयरिंग को लेकर CM हाउस में इमरजेंसी मीटिंग
Share to...