Hindi News / State / Bihar / Bihar Elections : पटना में CWC बैठक में शामिल होंगे राहुल गांधी, बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस रणनीति पर होगी चर्चा

Bihar Elections : पटना में CWC बैठक में शामिल होंगे राहुल गांधी, बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस रणनीति पर होगी चर्चा

कांग्रेस की कार्यकारी समिति की अहम बैठक में शामिल होंगे वरिष्ठ नेता, आगामी विधानसभा चुनाव पर मंथन

Rahul Gandhi at Patna for CWC Meeting

बैठक और राहुल गांधी की उपस्थिति

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस पार्टी की रणनीति तय करने के लिए पटना में कार्यकारी समिति (CWC) की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रमुख रूप से शामिल होंगे। बैठक में वरिष्ठ नेताओं की भी भागीदारी अपेक्षित है। कांग्रेस के सीनियर नेता पटना पहुंचने लगे हैं और राहुल गांधी भी बैठक में भाग लेने के लिए पटना के लिए रवाना हो चुके हैं। बैठक का समय और स्थान चुनावी रणनीति के दृष्टिकोण से विशेष महत्व रखता है।

वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी और राजनीतिक संदेश

बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला, भूपेश बघेल और NSUI इंचार्ज कन्हैया कुमार समेत कई नेता शामिल होंगे। रणदीप सुरजेवाला ने बिहार की ऐतिहासिक भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि चंपारण सत्याग्रह से लेकर आज तक बिहार नई इतिहास रचता रहा है और CWC की नीतिगत फैसले दूरगामी साबित होंगे। भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के हालिया बयानों का उल्लेख करते हुए जाति जनगणना और वोट चोरी के मुद्दे पर टिप्पणी की। वहीं, कन्हैया कुमार ने डबल-इंजन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा और लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए आवश्यक है।

बैठक का आयोजन और संभावित रणनीति

CWC बैठक बिहार के पटना में कांग्रेस मुख्यालय सादकत आश्रम में आयोजित होगी। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष राजेश राम, बिहार इंचार्ज कृष्णा अल्लावरू और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान समेत अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति, चुनावी गठबंधन और मतदाताओं तक संदेश पहुंचाने की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह बैठक कांग्रेस के लिए राजनीतिक दिशा तय करने और सभी नेताओं के बीच समन्वय स्थापित करने का महत्वपूर्ण मंच साबित होगी।

ये भी पढ़ें:  बिहार चुनाव 2025: NDA और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बढ़ी जटिलताएँ
Share to...