Hindi News / State / Bihar / ‘मोदी ने वोट चोरी कर दिल्ली में जंगलराज लागू किया’: वजीरगंज में राहुल गांधी का हमला, बोले- नीतीश और मोदी बिना वोट चोरी किए बिहार में सरकार नहीं बना सकते

‘मोदी ने वोट चोरी कर दिल्ली में जंगलराज लागू किया’: वजीरगंज में राहुल गांधी का हमला, बोले- नीतीश और मोदी बिना वोट चोरी किए बिहार में सरकार नहीं बना सकते

गयाजी की वजीरगंज रैली में राहुल गांधी ने मोदी और नीतीश पर बोला हमला – कहा, बिहारियों को मजदूर बना दिया, युवाओं को रोजगार से वंचित किया, वादा किया कि सत्ता में आए तो नालंदा में फिर बनेगी दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्सिटी

Rahul Gandhi addressing rally in Wazirganj, Gaya during Bihar elections | Bihar News

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गया जिले के वजीरगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश सिंह के समर्थन में वोट की अपील करते हुए कहा कि पिछले 20 सालों से नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता संभाली, लेकिन अगर उन्होंने बिहारियों के लिए कोई काम किया है तो बस इतना कि पूरे देश में बिहारियों को “मजदूर” का टैग दे दिया। राहुल ने कहा, “आप किसी भी राज्य में चले जाइए – अरुणाचल, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र या गुजरात – हर जगह सड़क, पुल, इमारतें बनाते हुए बिहार के नौजवान दिखेंगे। मगर अफसोस ये है कि बिहार का युवा अपने ही राज्य में रोजगार नहीं पा सकता।” उन्होंने कहा कि यह स्थिति इसलिए बनी क्योंकि “नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ने बिहार को बेरोजगारी का तोहफा दिया है।” राहुल ने यह भी कहा कि बिहारियों में कोई कमी नहीं है, उनमें प्रतिभा और ऊर्जा की कमी नहीं है, लेकिन सरकारों की नीतियों ने उन्हें दूसरे राज्यों में मजदूरी करने को मजबूर कर दिया है।

‘मोदी ने डेटा और वोट दोनों चुराए’: युवाओं से रोजगार बनाम रील्स पर सवाल

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के “डेटा बेचने” वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी ने नोटबंदी और जीएसटी जैसी नीतियों से छोटे कारोबारियों की कमर तोड़ दी। “आज बिहार का युवा सोशल मीडिया पर रील बनाता है, लेकिन उसका फायदा अडाणी-अंबानी को होता है, न कि बिहार के युवाओं को,” राहुल ने कहा। उन्होंने भीड़ से सवाल किया – “आप रील बनाना चाहते हैं या रोजगार चाहते हैं?” उन्होंने कहा कि नीतीश और मोदी सुन लें, बिहार के युवा अब रोजगार चाहते हैं, दिखावा नहीं। उन्होंने नालंदा की गौरवशाली परंपरा की चर्चा करते हुए कहा, “कभी नालंदा दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी थी, जहां चीन, जापान और कोरिया से लोग पढ़ने आते थे। लेकिन आज बिहार का छात्र बिना बिजली के पढ़ाई करता है, और जब परीक्षा आती है, पेपर लीक हो जाता है। फायदा मिलता है उन्हें जिनके रिश्तेदार बीजेपी या जेडीयू में हैं, और नुकसान होता है गरीब और मेहनती युवाओं को।” राहुल ने ऐलान किया कि “जिस दिन इंडिया गठबंधन की सरकार दिल्ली में आएगी, उसी दिन नालंदा में दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी फिर से बनाई जाएगी।”

‘महागठबंधन सरकार में जनता की आवाज होगी, वोट चोरी नहीं चलेगी’

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो वह किसी जाति या धर्म की नहीं बल्कि पूरे बिहार की होगी। उन्होंने कहा कि “इस सरकार में किसान, मजदूर, महिला और युवा की आवाज होगी।” मोदी और नीतीश द्वारा “जंगलराज” के आरोप पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा, “जंगलराज तो मोदी ने दिल्ली में लागू किया है – वोट चोरी करके। महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़ की सरकारें चोरी करके गिराई गईं। अब वे बिहार की सरकार चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने मंच से संविधान दिखाते हुए कहा कि इसमें साफ लिखा है – एक व्यक्ति को एक वोट मिलना चाहिए। “लेकिन मोदी और शाह चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। मोदी ने कहा था ‘400 पार’, लेकिन अगर वोट चोरी नहीं होती तो दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार होती।” राहुल ने जनता से अपील की कि इस बार बिहार का युवा इनकी वोट चोरी रोक देगा। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी बिना वोट चोरी किए बिहार में चुनाव नहीं जीत सकते। अगर जनता जाग गई और वोट चोरी बंद हो गई, तो बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।”

ये भी पढ़ें:  रागिनी नायक का एनडीए पर हमला: बोलीं- ठगबंधन का पाप घड़ा भर चुका, 14 नवंबर को फूटेगा, महागठबंधन की बनेगी सरकार
Share to...