बिहार चुनाव के बीच नालंदा के बिहार शरीफ में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने रविवार को एनडीए पर करारा हमला बोला। उन्होंने एनडीए को “ठगबंधन” बताते हुए कहा कि इस गठबंधन ने पिछले दो दशकों में बिहार की जनता से जितने झूठ बोले हैं, अब उनके पापों का घड़ा भर चुका है और यह 14 नवंबर को मतगणना के दिन फूटेगा। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान रागिनी नायक ने एनडीए के घोषणापत्र को “जुमला पत्र” करार दिया और 1 करोड़ नौकरी देने के वादे को “सबसे बड़ा मजाक” बताया। उन्होंने कहा कि जो नेता अपने ही घोषणापत्र के विमोचन मंच पर 26 सेकंड तक भी नहीं ठहर पाते, वे जनता को नौकरी देने की बात कर रहे हैं। रागिनी नायक ने कहा कि पिछले 20 सालों में एनडीए की सरकार ने बिहार के युवाओं के सपनों के साथ सबसे बड़ा खिलवाड़ किया है। दस बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक होना, सरकारी नौकरियों की भर्ती में गड़बड़ियां और तीन करोड़ से अधिक युवाओं का बेरोजगारी के कारण राज्य से पलायन इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए ने बिहार को बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बना दिया है।
50 लाख करोड़ निवेश पर सवाल, भूमि नीति पर तंज
प्रवक्ता रागिनी नायक ने एनडीए के 50 लाख करोड़ निवेश के वादे पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्री खुद कहते हैं कि बिहार में उद्योग के लिए जमीन नहीं है, तो फिर अडानी समूह को एक रुपये प्रति एकड़ की दर से जमीन कैसे उपलब्ध हो जाती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर चुनाव जीतने के बाद जमीन अचानक पैदा हो जाएगी, तो यह भी एक नया “जुमला” ही कहा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए ने केवल वादों की राजनीति की है, जबकि जमीन पर हकीकत बिल्कुल विपरीत है। रागिनी नायक ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने पिछले दो दशकों में विकास के नाम पर केवल घोषणाओं की फेहरिस्त बढ़ाई है, लेकिन आम जनता की जिंदगी में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों को वादों के सिवा कुछ नहीं मिला, युवाओं को रोजगार नहीं मिला और महिलाओं की सुरक्षा अब भी सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा-जदयू सरकारों ने हर उस वर्ग को निराश किया है, जिसने भरोसे के साथ इन्हें सत्ता सौंपी थी। रागिनी नायक ने कहा कि इस बार जनता सबक सिखाने के मूड में है और महागठबंधन के पक्ष में माहौल बन चुका है।
“हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं” – कांग्रेस के संकल्प पर जोर
प्रेस वार्ता के दौरान रागिनी नायक ने कांग्रेस और महागठबंधन के घोषणापत्र को “वास्तविक दस्तावेज” बताते हुए कहा कि हमारा वादा जुमला नहीं, जनता से किया गया संकल्प है। उन्होंने कहा कि अगर हम महिलाओं को प्रति माह ₹2,500 देने की बात कर रहे हैं, तो यह केवल घोषणा नहीं, बल्कि संभव नीति है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार पहले से ₹2,100 प्रति माह दे रही है और राजस्थान में 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा भी लागू किया जा चुका है। रागिनी नायक ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वह करके दिखाती है, और यही भरोसा बिहार की जनता महागठबंधन पर जता रही है। उन्होंने बिहार शरीफ से कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान की साफ-सुथरी छवि और जनसेवा की भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे जनता के बीच रहकर काम करने वाले नेता हैं, न कि चुनाव जीतकर कैमरे के सामने दिखने वाले चेहरे। उन्होंने दावा किया कि बिहार इस बार एक निर्णायक बदलाव के लिए तैयार है। रागिनी नायक ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है-तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे और राहुल गांधी देश के भविष्य के प्रधानमंत्री। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और यह राज्य एक बार फिर विकास और सम्मान की दिशा में आगे बढ़ेगा।




