Hindi News / State / Bihar / राजगीर में प्रशांत किशोर का भव्य रोड शो, समर्थकों ने जेसीबी से बरसाए फूल, पांच विधानसभा क्षेत्रों से निकला काफिला

राजगीर में प्रशांत किशोर का भव्य रोड शो, समर्थकों ने जेसीबी से बरसाए फूल, पांच विधानसभा क्षेत्रों से निकला काफिला

Bihar news in hindi : ढोल-नगाड़ों के बीच हुआ शानदार स्वागत, जन सुराज प्रत्याशियों संग नालंदा के विभिन्न इलाकों में पहुंचे प्रशांत किशोर, 80 किलोमीटर लंबा रोड शो बना चर्चा का केंद्र

Prashant Kishor road show in Rajgir Nalanda with supporters showering flowers from JCB | Bihar News

नालंदा जिले का राजगीर आज राजनीतिक उत्सव में तब्दील हो गया जब जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने यहां भव्य रोड शो की शुरुआत की। शनिवार सुबह 9 बजे कलाली मोड़ से आरंभ हुआ यह रोड शो धीरे-धीरे जनसैलाब में बदल गया। प्रशांत किशोर के साथ पार्टी प्रत्याशी सत्येंद्र पासवान भी मौजूद रहे। समर्थकों ने उनका स्वागत बेहद अनोखे अंदाज में किया-जेसीबी मशीन से फूलों की बारिश कर पूरे माहौल को रंगीन बना दिया गया। सड़क के दोनों ओर खड़े हजारों कार्यकर्ताओं ने ‘पीके जिंदाबाद’ और ‘जन सुराज जिंदाबाद’ के नारों से वातावरण गुंजा दिया। जगह-जगह लोगों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए उनका स्वागत किया। इस रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों और ग्रामीणों में उत्साह का आलम देखने को मिला। प्रशांत किशोर का काफिला राजगीर विधानसभा क्षेत्र के कलाली मोड़ से निकलकर सिलाव बाईपास, नेपुरा मोड़ और नालंदा मोड़ से होते हुए आगे बढ़ा। यह कार्यक्रम केवल राजनीतिक प्रदर्शन नहीं बल्कि जन समर्थन का प्रदर्शन भी बन गया, जिसमें युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल रहीं।

पांच विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचा काफिला, हर जगह मिला जबरदस्त जनसमर्थन

प्रशांत किशोर का यह रोड शो नालंदा जिले के पांच प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा-राजगीर, नालंदा, हिलसा, बिहारशरीफ और अस्थावां। करीब 80 किलोमीटर लंबे इस सफर के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने अपने नेता का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। नालंदा के देवीसराय मोड़, नाला रोड (घंटा घर), हॉस्पिटल मोड़, अत्तरी बाजार और सोहसराय चौक पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत मंच तैयार कर रखे थे, जहां पुष्पमालाओं और बैनरों के बीच पीके को सम्मानित किया गया। सड़क किनारे बच्चे और महिलाएं फूल लेकर खड़ी रहीं, तो युवाओं ने झंडे और पोस्टर लहराए। नीरपुर, बेन बाजार, परवलपुर, गिरियक और कतरीसराय जैसे इलाकों से गुजरते हुए रोड शो ने पूरे जिले में जन जागरूकता का माहौल बना दिया। यह वही इलाका है जहां जन सुराज के लिए पहले से जनसंपर्क अभियान चल रहा था और प्रशांत किशोर ने खुद घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की थी। इस रोड शो ने उन प्रयासों को एक नया रूप दे दिया। पार्टी प्रत्याशियों के साथ मंच साझा करते हुए प्रशांत किशोर ने लोगों से अपील की कि वे बिहार में नई राजनीति की दिशा तय करने में सहयोग दें।

नालंदा में जन सुराज का पूरा दांव, सभी सीटों पर उतारे प्रत्याशी

नालंदा को जन सुराज के लिए अहम जिला माना जा रहा है, क्योंकि यही प्रशांत किशोर का गृह क्षेत्र भी है। इसीलिए पार्टी ने यहां की सभी सात विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। हरनौत से कमलेश पासवान, नालंदा से कुमारी पूनम सिन्हा, हिलसा से उमेश कुमार, इस्लामपुर से तनुजा कुमारी, राजगीर से सत्येंद्र पासवान, बिहार शरीफ से दिनेश कुमार और अस्थावां से लता सिंह मैदान में हैं। प्रशांत किशोर का यह रोड शो इन प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का माध्यम बना। रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि जन सुराज का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं बल्कि शासन और राजनीति को जनता के बीच जवाबदेह बनाना है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं और जन सुराज उसी बदलाव की आवाज है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रशांत किशोर दरभंगा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में भी भव्य रोड शो कर चुके हैं, जहां उन्होंने स्थानीय प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कर लोगों से वोट की अपील की थी। नालंदा का यह रोड शो उस कड़ी का सबसे बड़ा और अब तक का सबसे प्रभावशाली कार्यक्रम माना जा रहा है, जिसने न केवल राजनीतिक हलचल मचाई बल्कि जन सुराज को चुनावी चर्चा के केंद्र में ला खड़ा किया है।

ये भी पढ़ें:  Bihar News : राजद विधायक विजय सम्राट का रिपोर्ट कार्ड जारी, शेखपुरा में 80% वादे पूरे, शेष कार्यों को निष्ठा से पूरा करने का भरोसा
Share to...