Hindi News / State / Bihar / गोपालगंज में कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश गर्ग का जनसंपर्क अभियान तेज: मतदाताओं से विकास और बदलाव के नाम पर मांगा समर्थन

गोपालगंज में कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश गर्ग का जनसंपर्क अभियान तेज: मतदाताओं से विकास और बदलाव के नाम पर मांगा समर्थन

ख्वाजेपुर पंचायत के कई गांवों में किया दौरा, जनता से संवाद कर जताया विश्वास – कहा, मौका मिला तो क्षेत्र के विकास की नई दिशा तय करूंगा

Omprakash Garg meeting voters during Gopalganj election campaign

गोपालगंज विधानसभा सीट से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश गर्ग ने शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान को गति दी। उन्होंने ख्वाजेपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले कई गांवों का दौरा किया और आम लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। क्षेत्र के हर घर और गलियों तक पहुंचते हुए उन्होंने मतदाताओं को अपने विजन और योजनाओं से अवगत कराया। स्थानीय निवासियों ने जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और उन्हें जीत का भरोसा दिलाया। गर्ग ने इस दौरान कहा कि गोपालगंज लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दे अब भी लोगों की प्राथमिक चिंताओं में हैं, लेकिन वर्षों से कोई ठोस पहल नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के बीच रही है और जनता की समस्याओं का समाधान ही उनकी प्राथमिकता है।

विकास और बदलाव के एजेंडे पर जनता से संवाद

चौपालों और नुक्कड़ सभाओं के दौरान ओमप्रकाश गर्ग ने जनता से कहा कि अब समय आ गया है कि गोपालगंज के लोग बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने केवल वादे किए, लेकिन धरातल पर विकास दिखाई नहीं देता। गर्ग ने कहा कि वह क्षेत्र की हर पंचायत में जनसुनवाई करेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को रोजगार से जोड़ना, शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना और किसानों के लिए योजनाएं बनाना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी। गर्ग ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास जनहित और सामाजिक न्याय से जुड़ा रहा है और इसी परंपरा को वह आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि महागठबंधन की नीतियां गरीब, किसान, महिला और नौजवान के सशक्तिकरण पर आधारित हैं। इसीलिए जनता से अपील है कि वह इस बार विकास के नाम पर वोट करें, न कि झूठे वादों के प्रभाव में आएं।

जनता से मिला समर्थन और कार्यकर्ताओं में जोश

महागठबंधन के प्रत्याशी घोषित होने के बाद ओमप्रकाश गर्ग को स्थानीय स्तर पर जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर सहयोगी दलों के नेता तक उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर मैदान में उतर चुके हैं। कई स्थानों पर जनता ने उन्हें खुला समर्थन देने का ऐलान किया और उनके लिए प्रचार करने की बात कही। गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि उनका लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं बल्कि गोपालगंज को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा कि वह पारदर्शी प्रशासन, बेहतर शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और हर वर्ग के हित में योजनाएं लागू करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि जीत के बाद वह हर गांव और हर परिवार तक विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अंत में कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक उम्मीदवार का नहीं, बल्कि गोपालगंज की दिशा और दशा तय करने वाला जनादेश है। अगर जनता उनका साथ देती है, तो यह क्षेत्र आने वाले वर्षों में बिहार के सबसे विकसित इलाकों में शामिल होगा।

ये भी पढ़ें:  Bihar News : दिल्ली में बिहार के 3 कुख्यात बदमाशों का एनकाउंटर, सिग्मा गैंग के सरगना रंजन पाठक समेत सभी ढेर
Share to...