सीट शेयरिंग विवाद और CM हाउस बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले NDA में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान बढ़ती जा रही है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 सीटों के बंटवारे से नाराज बताए जा रहे हैं और उन्होंने इस मसले को सुलझाने के लिए बीजेपी नेताओं को मुख्यमंत्री आवास में बुलाया। इस इमरजेंसी मीटिंग में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा के साथ-साथ संभावित विवादों को शांत करने की कोशिश की जा रही है। मीडिया सूत्रों ने यह भी बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पटना आ सकते हैं, ताकि गठबंधन में किसी तरह की असहमति को दूर किया जा सके।
जदयू और LJP(R) के बीच टकराव
सोनबरसा सीट पर जदयू विधायक और मंत्री रत्नेश सदा को पार्टी ने फिर से टिकट दिया है, जबकि पहले यह सीट LJP(R) के खाते में बताई जा रही थी। इसी तरह राजगीर सीट पर भी चिराग पासवान की पार्टी को मिलने की संभावना को लेकर नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहे हैं। टिकट कटने की अफवाहों के बीच जदयू विधायक गोपाल मंडल समर्थकों के साथ सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठ गए। वहीं भागलपुर से जदयू सांसद अजय मंडल ने टिकट बंटवारे में अपनी राय न सुनने पर सीएम को इस्तीफा भेजा। इस बीच बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक जैसी पोस्ट साझा कर यह स्पष्ट किया कि सीट बंटवारे को लेकर बातचीत सकारात्मक और अंतिम दौर में है, हालांकि जदयू और हम के किसी नेता ने इस पोस्ट को साझा नहीं किया।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का नामांकन और चुनावी तैयारियां
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनका नामांकन 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तारापुर नामांकन कार्यालय में होगा। इसके दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़े नेता मौजूद रह सकते हैं। सम्राट चौधरी के भाई रोहित चौधरी ने बताया कि नामांकन के दौरान लगभग 15,000 समर्थकों के जुटने की उम्मीद है। NDA के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर जारी खींचतान और स्थानीय नेताओं की नाराजगी के बावजूद, गठबंधन के शीर्ष नेता चुनावी तैयारियों को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने में जुटे हैं।