Hindi News / State / Bihar / मुंगेर में सड़क पर नाचते दिखे पुलिसकर्मी: चुनाव ड्यूटी से लौटते समय ढाबे के पास भोजपुरी गानों पर किया डांस, स्थानीय पुलिस ने रोका

मुंगेर में सड़क पर नाचते दिखे पुलिसकर्मी: चुनाव ड्यूटी से लौटते समय ढाबे के पास भोजपुरी गानों पर किया डांस, स्थानीय पुलिस ने रोका

मुजफ्फरपुर से ड्यूटी पूरी कर लौट रहे बांका जिला बल के जवानों ने ढाबे पर किया डांस; यातायात प्रभावित हुआ तो एसपी के आदेश पर मौके पर पहुंची पुलिस, फटकार लगाकर दी चेतावनी

Munger police personnel dancing on road near roadside dhaba during night

बिहार के मुंगेर जिले से पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता का एक मामला सामने आया है। शुक्रवार देर रात बांका जिला बल के जवानों ने सड़क पर डांस कर दिया। बताया जा रहा है कि ये जवान मुजफ्फरपुर में चुनाव ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने जिले लौट रहे थे। घटना मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलिया तालाब के पास स्थित एक ढाबे की है, जहां जवानों की बसें रुकी थीं। चश्मदीदों के मुताबिक, ढाबे पर खाना बनने में देरी हो रही थी, तो कुछ पुलिसकर्मियों ने मोबाइल और बॉक्स स्पीकर पर भोजपुरी और फिल्मी गाने बजाने शुरू कर दिए। धीरे-धीरे माहौल मस्ती में बदल गया और दर्जनों जवान सड़क पर उतरकर नाचने लगे। उन्होंने सड़क के एक हिस्से को ‘डांस फ्लोर’ बना लिया, जिससे राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत होने लगी। कुछ गाड़ियों को रुकना पड़ा और स्थानीय लोग तमाशा देखने जुट गए।

स्थानीय पुलिस ने दी फटकार, एसपी ने कहा- अनुशासन भंग बर्दाश्त नहीं

जैसे ही सड़क पर जाम और भीड़ की सूचना पुलिस को मिली, यह मामला तेजी से वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नया रामनगर थाना अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह को मौके पर भेजा। अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पाया कि जवान डांस कर रहे थे और चारों ओर भीड़ लगी थी। थाना अध्यक्ष ने तुरंत डांस रुकवाया और जवानों को फटकार लगाई। पुलिस ने सभी बसों को आगे रवाना किया और जवानों को अनुशासन बनाए रखने की सख्त हिदायत दी। बताया गया कि तीन बसों में करीब 101 जवान सवार थे, जो चुनावी ड्यूटी पूरी करके मुजफ्फरपुर से बांका लौट रहे थे। एसपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई है और बांका पुलिस अधीक्षक को भी पूरी जानकारी भेजी जा रही है ताकि आगे आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद थकान में मस्ती बनी फजीहत

स्थानीय लोगों का कहना है कि जवान शायद लंबे समय की चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे और थकान व तनाव दूर करने के लिए मस्ती करने लगे। लेकिन यह कदम सड़क और सार्वजनिक अनुशासन की दृष्टि से गलत साबित हुआ। सड़क पर डांस करने से न सिर्फ यातायात प्रभावित हुआ बल्कि आसपास के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिससे पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जिले में ऐसे मामलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। एसपी सैयद इमरान मसूद ने साफ कहा कि “पुलिस का वर्दी में अनुशासन ही उसकी पहचान है। जो भी इस मर्यादा का उल्लंघन करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

ये भी पढ़ें:  Bihar News : क्या वक्फ के नाम पर मुस्लिमों को साध रहे तेजस्वी यादव, केंद्र का कानून पलटना मुमकिन नहीं, फिर “कूड़ेदान में फेंकने” की बात क्यों?
Share to...