Hindi News / State / Bihar / Bihar News : नीतीश-मोदी सरकार पर बरसे VIP प्रमुख, कहा-‘अब युवाओं को नेतृत्व का मौका देने का समय, बिहार में बदलाव की लहर चल पड़ी है’

Bihar News : नीतीश-मोदी सरकार पर बरसे VIP प्रमुख, कहा-‘अब युवाओं को नेतृत्व का मौका देने का समय, बिहार में बदलाव की लहर चल पड़ी है’

Mukesh Sahani addressing press conference in Darbhanga | Bihar News

बिहार में बदलाव की हवा: मुकेश सहनी ने नीतीश-मोदी सरकार पर साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “बिहार में अब बदलाव की लहर है, जनता 20 साल पुराने शासन से ऊब चुकी है और नई सोच, नए नेतृत्व की तलाश में है।” सहनी ने याद दिलाया कि नीतीश कुमार को जनता ने 2005 में विकास की उम्मीद से चुना, 2010 में काम देखकर फिर मौका दिया, लेकिन इसके बाद उनकी नीतियों में गिरावट आई। “2015 में उन्होंने लालू यादव के सहारे सत्ता संभाली और 2020 में भाजपा के सहारे किसी तरह सरकार बनाई। आज हाल यह है कि बिहार की जनता निराश है,” उन्होंने कहा। VIP प्रमुख ने आरोप लगाया कि बिहार अब पूरी तरह प्रशासनिक व्यवस्था के भरोसे चल रहा है और आम आदमी को हर काम के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। सहनी ने कहा, “थाना, ब्लॉक या अंचल कहीं जाइए, बिना पैसे के कोई अधिकारी सुनता नहीं। राज्य का शासन अब दिल्ली से रिमोट कंट्रोल पर चल रहा है।” उन्होंने नीतीश कुमार की उम्र और स्वास्थ्य पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि “मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन 13 करोड़ बिहारवासियों का भविष्य किसी अस्वस्थ व्यक्ति के हाथ में नहीं दिया जा सकता।”

‘हमें 5 साल का मौका दीजिए’: युवाओं के लिए नई शुरुआत का वादा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुकेश सहनी ने जनता से अपील की कि अब समय है युवाओं को नेतृत्व सौंपने का। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी काम की राजनीति करती है, नफरत की नहीं। आप हमें सिर्फ पांच साल का मौका दीजिए, अगर हम काम नहीं करें तो अगली बार हटा दीजिए।” सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा निषाद समाज सहित सभी वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है और आगे भी सामाजिक न्याय को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लेते हुए कहा, “मोदी जी ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन आज देश का युवा 5 किलो अनाज के लिए लाइन में खड़ा है। सोशल मीडिया पर टाइम पास कर रहा है क्योंकि रोजगार नहीं है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “56 इंच का सीना दिखाने वाले नेता अब 112 इंच की जुबान से झूठ बोल रहे हैं। सिर्फ वादे किए गए, कोई पूरा नहीं हुआ।” सहनी ने कहा कि VIP अब सिर्फ निषाद समाज की पार्टी नहीं रही, बल्कि हर धर्म और जाति के लोगों को जोड़ने वाली ताकत बन चुकी है। “हम भाईचारे और विकास की राजनीति करते हैं, विभाजन की नहीं,” उन्होंने कहा।

दरभंगा से उम्मीदवार की घोषणा, भाजपा विधायक पर आरोप

मुकेश सहनी ने दरभंगा विधानसभा सीट से उमेश सहनी को उम्मीदवार घोषित किया और कहा कि यह सीट सामाजिक न्याय की मिसाल बनेगी। “कोई सोच भी नहीं सकता था कि दरभंगा शहर से एक मल्लाह समाज का बेटा उम्मीदवार बन सकता है, लेकिन हमारी पार्टी ने यह कर दिखाया,” उन्होंने कहा। सहनी ने कहा कि उनका यह गृह जिला है, इसलिए यहां की जनता से सीधा संवाद जरूरी था। उन्होंने दरभंगा के वर्तमान भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “शहर में विकास का नामोनिशान नहीं है, जगह-जगह कूड़े के ढेर और जलजमाव की समस्या है। विधायक का असली काम अब जमीन कब्जाना और सस्ते में लोगों की संपत्ति खरीदना रह गया है।” VIP प्रमुख ने दावा किया कि इस बार उनकी पार्टी 150 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी और डेढ़ सौ से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, “अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा।” सहनी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं बल्कि सोच और नीति परिवर्तन का है। “अब जनता बिहार के भविष्य को मजबूत करने के लिए वोट देगी, जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की बात करेगी,” उन्होंने अंत में कहा।

ये भी पढ़ें:  Bihar News : प्रेक्षक एम.आई. पटेल ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, कैमूर में सुरक्षा और व्यवस्थाओं का बारीकी से आकलन
Share to...