बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर सियासी गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को आरा जिले के बेलाउर क्षेत्र में जेडीयू प्रत्याशी एवं एमएलसी राधा चरण साह के समर्थन में दिल्ली के सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने भव्य जनसभा का आयोजन किया। जनसभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, एनडीए गठबंधन के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जनसभा की शुरुआत मनोज तिवारी द्वारा बेलाउर के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में माथा टेककर हुई। इसके बाद उन्होंने राधा चरण साह को जीत की माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूरे इलाके में चुनावी माहौल दिखाई दिया और जनता की उत्सुकता साफ नजर आई।
महागठबंधन पर आरोप और एनडीए की प्रशंसा
सभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने महागठबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गठबंधन के अंदर चल रही मतभेद और लट्ठबाजी यह दर्शाती है कि उनकी नीयत बिहार के विकास की नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते, और यह केवल उनके व्यक्तिगत और राजनीतिक स्वार्थ को दर्शाता है।
मनोज तिवारी ने एनडीए की उपलब्धियों को उजागर करते हुए बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास और सुशासन की नई मिसाल स्थापित हुई है। उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर से स्थिर सरकार के लिए एनडीए को वोट देगी। इसके अलावा उन्होंने महागठबंधन में शामिल मुकेश सहनी के अलग-थलग पड़ने और कांग्रेस के साथ गठबंधन की कमजोरियों का भी जिक्र किया।
चुनावी रणनीति, टिकट और भविष्य की उम्मीदें
मनोज तिवारी ने पवन सिंह और खेसारी बाबू से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पवन सिंह विधानसभा चुनाव में भाग नहीं लेना चाहते और सांसद बनने की योजना है। खेसारी बाबू उनके छोटे भाई समान हैं और उनके प्रति बुरा बोलना ठीक नहीं होगा।
उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि एनडीए 175+ सीटों के लक्ष्य के साथ चुनाव मैदान में है और राधा चरण साह भारी मतों से जीतेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वे जनसभा और मतदान में भाग लेकर बिहार के विकास और स्थिरता सुनिश्चित करें। आरा की यह जनसभा न केवल राजनीतिक संदेश का केंद्र बनी, बल्कि जनता और नेताओं के बीच संवाद और विश्वास को भी मजबूत करने का अवसर साबित हुई।




