वैशाली जिले के महनार विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार देर शाम उस समय तनाव फैल गया जब केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के रोड शो के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी इंजीनियर रबिंद्र सिंह के पोस्टर फाड़े जाने की खबर सामने आई। यह रोड शो एनडीए समर्थित जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी उमेश सिंह कुशवाहा के समर्थन में आयोजित किया गया था। चिराग पासवान का काफिला जैसे ही मुख्य बाजार इलाके से गुजरा, कुछ युवकों द्वारा राजद प्रत्याशी के प्रचार पोस्टर फाड़े जाने की घटना हुई, जिसके बाद राजद समर्थकों में नाराजगी फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस दौरान थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। घटना के बाद से पूरे महनार क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
रबिंद्र सिंह ने कहा-एनडीए जनता के समर्थन से डर गई, लोकतंत्र पर हमला
राजद प्रत्याशी इंजीनियर रबिंद्र सिंह ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनडीए जनता के जबरदस्त समर्थन से घबराई हुई है, इसलिए अब डर और उत्पात का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि “जब जनता किसी दल को अस्वीकार करने लगती है तो वह ऐसे निचले स्तर के हथकंडे अपनाता है। पोस्टर फाड़ना केवल एक प्रत्याशी पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है।” सिंह ने कहा कि एनडीए के नेता चुनावी मुद्दों से भटक चुके हैं और अब जनता का ध्यान असली समस्याओं से हटाने के लिए ऐसे शर्मनाक कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की हरकतें न केवल जनता में असंतोष बढ़ाती हैं, बल्कि लोकतांत्रिक माहौल को भी कमजोर करती हैं। रबिंद्र सिंह ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास, रोजगार और शिक्षा जैसे विषयों पर बहस करने के बजाय सत्ता पक्ष अब विरोधियों के पोस्टर फाड़ने की राजनीति में उतर आया है। उन्होंने इसे जनता के साथ विश्वासघात बताया और कहा कि यह घटना साबित करती है कि एनडीए अब वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुका है।
पुलिस अलर्ट पर, शांतिपूर्ण मतदान की अपील
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस ने रोड शो के आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और सभी दलों के कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की है। महनार थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में तनाव की स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। इस बीच, राजद समर्थकों ने बाजार चौक पर कुछ देर के लिए नारेबाजी की, लेकिन वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हो गई। रबिंद्र सिंह ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने और लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देने की अपील की। उन्होंने कहा, “जनता सब देख रही है, जवाब मतपेटी में मिलेगा।” दूसरी ओर, एनडीए नेताओं ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी हिंसा या तोड़फोड़ की राजनीति में विश्वास नहीं रखती। जदयू प्रत्याशी उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि चिराग पासवान का रोड शो सफल रहा और जनता ने भारी समर्थन दिया। उन्होंने राजद पर चुनावी माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया। फिलहाल, इस घटना ने महनार की सियासत में नया मोड़ ला दिया है और चुनावी माहौल और अधिक संवेदनशील होता दिखाई दे रहा है। प्रशासन अब क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती पर विचार कर रहा है ताकि आगामी मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।




