Hindi News / State / Bihar / खगड़िया में 10 लाख रुपए, कट्टा और कारतूस बरामद: विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक गिरफ्तार

खगड़िया में 10 लाख रुपए, कट्टा और कारतूस बरामद: विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक गिरफ्तार

गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव में छापेमारी के दौरान मिली भारी नकदी और हथियार, एसपी के निर्देश पर कार्रवाई से चुनावी माहौल में हलचल

Khagaria police seized cash pistol cartridges ahead of election | Bihar News

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खगड़िया जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिले में नकदी और अवैध हथियारों की संभावित आवाजाही पर निगरानी बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में मंगलवार रात गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव में पुलिस और विशेष टीम ने संयुक्त छापेमारी की, जिसमें एक लाख रुपए नगद, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में गोगरी थानाध्यक्ष तरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने गांव के कई घरों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान अनिल यादव के घर से नगद राशि और हथियार बरामद किए गए, जिसके बाद घर में मौजूद विवेकानंद यादव और विभूति यादव को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में अवैध पैसों और हथियारों का उपयोग चुनावी गतिविधियों में किया जा सकता है। इसी सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी की गई। बरामद सामग्री को जब्त कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

बरामद नकदी और हथियार को लेकर पूछताछ, एक आरोपी जेल भेजा गया

थानाध्यक्ष तरुण कुमार पांडेय ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई, लेकिन वे बरामद हुए पैसे और हथियारों के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज या संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। पुलिस ने इस मामले में गोगरी थाना कांड संख्या 287/25 दर्ज की है। विवेकानंद यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि विभूति यादव को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पीआर बांड पर रिहा कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद रकम और हथियारों की जांच आयकर और फॉरेंसिक विभाग की टीम से भी कराई जाएगी ताकि इनका वास्तविक स्रोत और संभावित उपयोग स्पष्ट किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि चुनावी अवधि में बड़ी मात्रा में नकदी और हथियार बरामद होना इस बात का संकेत है कि कुछ तत्व मतदाताओं को प्रभावित करने या क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे थे। इस कार्रवाई ने ऐसे नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने के लिए पुलिस को नए सुराग दिए हैं।

पड़ोसी घर से 9 लाख रुपए बरामद, इलाके में चर्चा तेज

पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान पड़ोसी सुनील यादव के घर की भी जांच की, जहां से नौ लाख रुपए नगद बरामद हुए। जब उनसे पैसों के स्रोत के बारे में पूछताछ की गई, तो वह भी कोई संतोषजनक जवाब या दस्तावेज नहीं दिखा सके। मौके पर पहुंचे गोगरी सर्किल ऑफिसर दीपक कुमार ने बरामद नकदी को जब्त कर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी। सुनील यादव से पूछताछ के बाद उन्हें भी पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। इस छापेमारी के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। स्थानीय लोग इसे पुलिस की सतर्कता और प्रशासनिक सख्ती का परिणाम मान रहे हैं। वहीं, चुनाव आयोग की निगरानी में इस तरह की कार्रवाई को मतदाताओं के लिए भरोसे का संदेश बताया जा रहा है। अधिकारी बताते हैं कि आगामी दिनों में जिलेभर में इसी तरह की विशेष जांच और छापेमारी अभियान चलाए जाएंगे ताकि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से नकदी, शराब या हथियारों का प्रयोग चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने में न कर सके। खगड़िया पुलिस का यह अभियान प्रशासनिक पारदर्शिता और चुनावी निष्पक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  Bihar News : वैशाली में JP नड्डा आज करेंगे जनसभा, NDA प्रत्याशियों के समर्थन में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद
Share to...