Hindi News / State / Bihar / Bihar News : वैशाली में JP नड्डा आज करेंगे जनसभा, NDA प्रत्याशियों के समर्थन में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद

Bihar News : वैशाली में JP नड्डा आज करेंगे जनसभा, NDA प्रत्याशियों के समर्थन में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद

Bihar news in hindi : पातेपुर के रामचंद्र उच्च विद्यालय खेल मैदान में दोपहर 12:30 बजे आयोजित होगी ‘आशीर्वाद सह संकल्प सभा’

JP Nadda addressing an election rally in Patepur, Vaishali | Bihar News

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा आज वैशाली जिले के पातेपुर में NDA प्रत्याशियों के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा रामचंद्र उच्च विद्यालय खेल मैदान, पातेपुर में दोपहर 12:30 बजे आयोजित होगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय मतदाताओं से NDA उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील करना और क्षेत्रीय विकास के मुद्दों को जनता तक पहुंचाना है।

उप मुख्यमंत्री की उपस्थिति और राजनीतिक महत्व

इस सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उपस्थित रहेंगे। उनकी मौजूदगी इस कार्यक्रम को और महत्व देती है, क्योंकि वे बिहार सरकार में महत्वपूर्ण पद पर हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता के रूप में जाने जाते हैं। उनके उपस्थित होने से स्थानीय मतदाताओं के बीच जनसभा की गंभीरता और प्रभाव बढ़ने की उम्मीद है।

जनसभा खासतौर पर पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के NDA प्रत्याशी लखेन्द्र पासवान के समर्थन में आयोजित की जा रही है। लखेन्द्र पासवान इस क्षेत्र से उम्मीदवार हैं और इस सभा में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में जुटेंगे। ‘आशीर्वाद सह संकल्प सभा’ के माध्यम से BJP और NDA अपने समर्थकों को सक्रिय करना चाह रही है, ताकि मतदान के दिन क्षेत्र में व्यापक समर्थन सुनिश्चित किया जा सके।

ये भी पढ़ें:  चंद्रशेखर का डेहरी में रोड शो: फतेह बहादुर सिंह के समर्थन में की जनसभा, बोले- अब गरीबों को सत्ता की कुर्सी पर बैठाने का वक्त
Share to...