बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र एनडीए ने बुधवार को भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा में अपनी ताकत का बड़ा प्रदर्शन किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक दिवसीय दौरे पर आरा पहुंचे, जहां उन्होंने तरारी के हसन बाजार स्थित कातर खेल मैदान में भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। सभा स्थल पर सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी, और दोपहर तक मैदान जनसैलाब में तब्दील हो गया। प्रशासन ने कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए थे। हर गेट पर पुलिस बल की तैनाती, मेटल डिटेक्टर और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की गई। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सभा से पहले पूरे इलाके में प्रचार अभियान चलाकर माहौल को पूरी तरह चुनावी बना दिया था। भाजपा-जदयू के बैनर, पोस्टर और झंडों से तरारी बाजार रंगा नजर आया। इस जनसभा में एनडीए घटक दलों के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह चंद्रवंशी, जदयू जिलाध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे। हजारों की संख्या में आए ग्रामीणों ने ‘जय भाजपा’, ‘नायब सैनी जिंदाबाद’ और ‘मोदी-योगी-नायब’ जैसे नारों से पूरा माहौल उत्साह से भर दिया।
विकास बनाम विचारधारा का संदेश, विपक्ष पर सैनी का तीखा हमला
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि तरारी की जनता ने बीते वर्षों में एनडीए सरकार पर भरोसा जताया है और अब समय है कि इस विकास यात्रा को और आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत की सराहना करते हुए कहा कि “इनके नेतृत्व में तरारी ने नई पहचान बनाई है, जहां कभी सड़कें और रोजगार सिर्फ वादों में सीमित थे, आज वहां विकास के ठोस कार्य हो रहे हैं।” सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दल जनता को जाति और नफरत की राजनीति में उलझा रहे हैं, लेकिन एनडीए की सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर चलती है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर तरारी सहित पूरे भोजपुर क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजनाओं को स्वीकृति दी है, जिनका लाभ अब हर घर तक पहुंच रहा है। सैनी ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार ने जिस दिशा में कदम बढ़ाया है, उसे अब कोई पीछे नहीं कर सकता। विशाल प्रशांत ने भी अपने संबोधन में कहा कि वे तरारी को उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में मॉडल विधानसभा बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि “हम जनता के बीच 9 साल बनाम 9 महीना का अंतर लेकर गए और लोगों ने हमारी नीयत और मेहनत को पहचाना।”
शक्ति प्रदर्शन में एनडीए की एकजुटता दिखी, तरारी बनी सियासी केंद्रबिंदु
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह जनसभा न सिर्फ एनडीए के शक्ति प्रदर्शन का प्रतीक बनी बल्कि तरारी विधानसभा में चुनावी समीकरणों को भी प्रभावित करने वाली साबित हो सकती है। यह इलाका परंपरागत रूप से वाम दलों का गढ़ रहा है, लेकिन पिछली उपचुनाव में विशाल प्रशांत ने मजबूत जनसंपर्क और विकास के एजेंडे पर विजय दर्ज कर भाजपा की पकड़ मजबूत की थी। इस बार हरियाणा के मुख्यमंत्री की मौजूदगी ने एनडीए को नई ऊर्जा दी है। सैनी का भाषण, जिसमें उन्होंने रोजगार, शिक्षा और किसान कल्याण जैसे मुद्दों पर जोर दिया, ग्रामीणों में खासा प्रभावशाली रहा। लोगों ने उम्मीद जताई कि इस दौरे से क्षेत्र में नई परियोजनाओं की घोषणा हो सकती है। मंच से एनडीए नेताओं ने जनता से अपील की कि वे भ्रम फैलाने वालों से सावधान रहें और विकास की निरंतरता बनाए रखें। वहीं स्थानीय स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस सभा को अब तक का सबसे बड़ा आयोजन बताया। सभा के अंत में नायब सैनी ने कहा कि “तरारी बिहार का वह चेहरा बनेगा जो विकास और विश्वास दोनों का प्रतीक होगा।” जैसे ही उन्होंने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया, पूरा मैदान “भारत माता की जय” और “जय भाजपा” के नारों से गूंज उठा। इस शक्ति प्रदर्शन ने साफ कर दिया कि एनडीए तरारी सीट पर जीत की रणनीति को लेकर अब पूरी तरह तैयार है और विपक्ष पर दबाव बनाने में कामयाब हुआ है।




