Hindi News / State / Bihar / Bihar News : दरभंगा में विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की जांच, 63 जगहों पर छापेमारी और 16 गिरफ्तार

Bihar News : दरभंगा में विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की जांच, 63 जगहों पर छापेमारी और 16 गिरफ्तार

Bihar news in hindi : अलर्ट मोड में जिला प्रशासन, अवैध शराब पर विशेष कार्रवाई के साथ चुनावी सतर्कता

Police checking vehicles at Darbhanga checkpoint | Bihar News

चेक पोस्ट पर वाहन जांच और चुनावी सतर्कता

दरभंगा जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर आठ से अधिक सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थाई चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। इनमें बिठौली, राजे टोल प्लाजा, राजनगर सीमा, पुनाच, तिलकेश्वर थाना के पास, जमालपुर, चंदौना और मोतगाह शामिल हैं। इन चेक पोस्टों पर 24×7 निगरानी रखी जा रही है और सैकड़ों वाहनों और लोगों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने यह कदम आदर्श आचार संहिता के अनुपालन और संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए उठाया है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे चुनावी प्रक्रिया में सहयोग दें और आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें।

अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी और गिरफ्तारी

दरभंगा प्रशासन ने पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत अवैध शराब के परिवहन, भंडारण और सेवन पर विशेष कार्रवाई की। सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रदीप कुमार ने बताया कि 63 जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें 16 आरोपी गिरफ्तार हुए। इसमें 13 को शराब सेवन और 3 को शराब परिवहन/बिक्री के आरोप में जेल भेजा गया। छापेमारी के दौरान 106.500 लीटर नेपाली और देसी शराब, 4.400 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई। ड्रोन के जरिए की गई कार्रवाई में 245 लीटर चुलाई शराब और 10,135 किलो जावा महुआ (गुड़ का घोल) बरामद कर नष्ट किया गया। कुल जब्त और नष्ट शराब की अनुमानित कीमत 1,06,580 रुपए बताई गई है।

प्रशासन का संदेश और कानून का पालन

सहायक आयुक्त ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह प्रभावी है और शराब का क्रय-विक्रय, परिवहन या भंडारण बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत दंडनीय अपराध है। प्रशासन की यह कार्रवाई न केवल अवैध शराब पर नियंत्रण के लिए है, बल्कि चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए भी महत्वपूर्ण है। जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी और पुलिस दल सतर्क हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।

ये भी पढ़ें:  Bihar News : तेजस्वी ने ओवैसी-पीके का ऑफर ठुकराया, RJD को मुस्लिम वोट बैंक बचाने की चुनौती
Share to...