Hindi News / State / Bihar / Bihar News : चिराग पासवान आज सिमरी बख्तियारपुर में करेंगे चुनावी सभा, NDA प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में करेंगे संबोधन

Bihar News : चिराग पासवान आज सिमरी बख्तियारपुर में करेंगे चुनावी सभा, NDA प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में करेंगे संबोधन

Bihar news in hindi : सहरसा में दोपहर 12 बजे कोशी उच्च विद्यालय कबीरा धाप मैदान में आयोजित सभा में जुटेंगे एनडीए कार्यकर्ता और लोजपा समर्थक

Chirag Paswan addressing a political rally in Bihar | Bihar News

सहरसा में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जिले की चार विधानसभा सीटों पर मतदान से पहले विभिन्न राजनीतिक दल अपनी सभाओं और प्रचार कार्यक्रमों को शुरू कर चुके हैं। इसी कड़ी में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और NDA के स्टार प्रचारक चिराग पासवान आज सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। वे LJP(R) के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के समर्थन में सलखुआ प्रखंड स्थित कोशी उच्च विद्यालय कबीरा धाप मैदान में दोपहर 12 बजे एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

समर्थकों की उपस्थिति और राजनीतिक माहौल

सभा को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक उत्साह और हलचल बढ़ गई है। एनडीए कार्यकर्ता और लोजपा (रामविलास) के समर्थक बड़ी संख्या में सभा स्थल पर जुटने की तैयारी में हैं। पार्टी नेताओं का दावा है कि यह सभा क्षेत्र के चुनावी समीकरण को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सभा का उद्देश्य स्थानीय मतदाताओं के बीच प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाना और चुनावी मुद्दों को सीधे जनता तक पहुंचाना है।

सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाएं

सभा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन ने भी विशेष तैयारियां की हैं। सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं और भीड़ प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। प्रशासन ने सभा स्थल और आसपास के मार्गों पर विशेष निगरानी रखी है ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा समस्या न उत्पन्न हो। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभा के दौरान सभी गतिविधियां व्यवस्थित ढंग से संपन्न हों और मतदाता लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने में सक्षम रहें।

Share to...