Hindi News / State / Bihar / Bihar News : मुजफ्फरपुर में NDA का शक्ति प्रदर्शन, चिराग पासवान करेंगे बोचहा में चुनावी जनसभा का संबोधन

Bihar News : मुजफ्फरपुर में NDA का शक्ति प्रदर्शन, चिराग पासवान करेंगे बोचहा में चुनावी जनसभा का संबोधन

Bihar news in hindi : चिराग पासवान पार्टी प्रत्याशी बेबी कुमारी के समर्थन में करेंगे वोट मांगने की अपील, एनडीए के बड़े नेता होंगे मौजूद

Chirag Paswan addressing a political rally | Bihar News

लोजपा(रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज मुजफ्फरपुर के बोचहा विधानसभा क्षेत्र में अपनी चुनावी मौजूदगी दर्ज करेंगे। दोपहर के समय रहुआ हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस जनसभा में वे पार्टी प्रत्याशी बेबी कुमारी के समर्थन में आम जनता से वोट की अपील करेंगे। एनडीए के कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में इस सभा में शामिल होंगे, जबकि मंच पर गठबंधन के प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे। पार्टी की ओर से इसे शक्ति प्रदर्शन के रूप में तैयार किया गया है। सभा का उद्देश्य स्थानीय मतदाताओं के बीच संवाद बढ़ाना और सक्रिय समर्थन जुटाना है।

एनडीए की रणनीति और राजनीतिक संदेश

चिराग पासवान की इस सभा का रणनीतिक महत्व भी है। पार्टी इसे अपने क्षेत्रीय प्रभाव और मतदाताओं के बीच विश्वास मजबूत करने के अवसर के रूप में देख रही है। जनसभा के माध्यम से पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि एनडीए और लोजपा(रा.) स्थानीय मुद्दों और विकास कार्यों के प्रति गंभीर हैं। मंच पर उपस्थित बड़े नेता और कार्यकर्ताओं की संख्या पार्टी की ताकत और संगठनात्मक क्षमता का परिचायक होगी।

इससे पहले चिराग पासवान ने पटना में महागठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों ने अपनी महत्वाकांक्षाओं के चलते गठबंधन की मूल मर्यादा का उल्लंघन किया है। चिराग ने बताया कि प्रेस वार्ता के दौरान सिर्फ एक नेता का चेहरा प्रमुखता से दिखाई दिया जबकि राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं की तस्वीर गायब रही। उन्होंने इसे गठबंधन धर्म का उल्लंघन बताया और कहा कि कांग्रेस को इसका सम्मान नहीं दिया गया। चिराग के इस बयान ने महागठबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं और यह चुनावी रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है।

Share to...