Hindi News / State / Bihar / बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

बारिश और तेज हवा के बीच खेत में सुरक्षित उतारा गया विमान, सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित

Brij Bhushan Sharan Singh helicopter emergency landing in Bihar field | Bihar News

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब उनका हेलिकॉप्टर बिहार के भोजपुर जिले में खराब मौसम के चलते हवा में डगमगाने लगा। बताया गया कि गुरुवार को बृजभूषण सिंह एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी राधा चरण साह के समर्थन में जनसभा करने भोजपुर के छोटकी सासाराम गांव पहुंचे थे। सभा समाप्त होने के बाद वे हेलिकॉप्टर से दिनारा विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुए, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद मौसम अचानक बिगड़ गया। तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के कारण हेलिकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया और दृश्यता बेहद कम हो गई। पायलट ने तत्काल स्थिति को भांपते हुए समझदारी दिखाई और खेत के बीचोंबीच आपातकालीन लैंडिंग करने का फैसला लिया। हेलिकॉप्टर करीब 100 फीट की ऊंचाई पर अस्थिर हो चुका था, लेकिन पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हालांकि पुलिस और प्रशासन की टीम जल्द ही मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाल लिया। बृजभूषण शरण सिंह ने पुष्टि की कि सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं, साथ ही हेलिकॉप्टर में भी किसी तरह की क्षति नहीं हुई है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया है और हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच के लिए विशेषज्ञ टीम भी पहुंच चुकी है।

खेत में सुरक्षित उतारे जाने के बाद बोले बृजभूषण सिंह – “हम सभी पूरी तरह सुरक्षित”

खेत में लैंडिंग के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से जनता को आश्वस्त किया कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि अचानक मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर को खेत में सुरक्षित उतारना पड़ा, लेकिन किसी प्रकार की कोई घटना नहीं घटी। उन्होंने अपने पायलट की सराहना करते हुए कहा कि उसकी सूझबूझ और त्वरित निर्णय की वजह से सभी लोग सुरक्षित हैं। पूर्व सांसद ने बताया कि प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत सहायता प्रदान की, जिससे सब कुछ नियंत्रित तरीके से हो सका। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा खेत में हुए नुकसान के बदले उचित मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया। हेलिकॉप्टर की लैंडिंग जिस खेत में हुई, वहां फसलें तैयार थीं, और खेत के मालिक ने क्षति को लेकर मुआवजे की मांग की थी। इस पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि उनकी फसल का पूरा नुकसान वह खुद भरपाई करेंगे। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि जब तक मौसम पूरी तरह सामान्य नहीं हुआ, तब तक हेलिकॉप्टर को उसी खेत में रोका गया था और बाद में तकनीकी जांच के बाद इसे सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।

जनसभा में राहुल गांधी पर बरसे बृजभूषण, बोले – “पाकिस्तान में लोकप्रिय नेता हैं राहुल गांधी”

घटना से पहले बृजभूषण शरण सिंह ने भोजपुर जिले के वीर कुंवर सिंह मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था, जहां उन्होंने जदयू प्रत्याशी राधा चरण साह के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की। बारिश और खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में लोग उनके भाषण को सुनने पहुंचे थे। अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान में लोकप्रिय नेता हैं क्योंकि जब वे भारत के प्रधानमंत्री और सेना के खिलाफ बोलते हैं तो उनके भाषण पड़ोसी देश में अधिक पसंद किए जाते हैं। बृजभूषण ने कहा कि बिहार में भाजपा और जदयू गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है क्योंकि जनता विकास और स्थिरता चाहती है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यह वही नेता हैं जिन्होंने अपने ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कैबिनेट के नोट को सार्वजनिक रूप से फाड़ दिया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्हें संविधान और संस्थाओं का कितना सम्मान है। मंच पर पूर्व विधायक सुनील पांडेय, बिस्कोमान अध्यक्ष विशाल सिंह और एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। जदयू प्रत्याशी राधा चरण साह ने कहा कि भोजपुर वीरों की भूमि है और यहां के लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों से प्रभावित हैं। बृजभूषण शरण सिंह की इस सभा के तुरंत बाद हुई हेलिकॉप्टर लैंडिंग की घटना ने जहां एक ओर प्रशासन की सजगता को परखा, वहीं दूसरी ओर पायलट की सूझबूझ ने साबित कर दिया कि कठिन परिस्थितियों में भी मानव समझदारी किसी भी आपदा को टाल सकती है।

ये भी पढ़ें:  पवन खेड़ा का बिहार में सियासी वार: बोले- नफरत नहीं, मोहब्बत से बदलेगा बिहार, एनडीए ने 20 साल में जनता को सिर्फ धोखा दिया
Share to...