Hindi News / State / Bihar / Bihar News : जाले में भाजपा प्रत्याशी पर घड़ी बांटने का आरोप, पुलिस ने कार जब्त की, जीवेश मिश्रा ने किया खारिज

Bihar News : जाले में भाजपा प्रत्याशी पर घड़ी बांटने का आरोप, पुलिस ने कार जब्त की, जीवेश मिश्रा ने किया खारिज

Bihar news in hindi : कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया, भाजपा प्रत्याशी ने इसे झूठा बताया; जांच जारी

Seized vehicle of BJP candidate Jeevesh Mishra in Jale election controversy | Bihar News

दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को चुनावी माहौल गरम हो गया जब भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा पर मतदाताओं को घड़ियाँ और प्रचार सामग्री बांटने का आरोप लगा। कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने मस्का बाजार के पास एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया। गाड़ी में बड़ी संख्या में भाजपा के चुनाव चिन्ह वाली घड़ियाँ, पम्पलेट और अन्य प्रचार सामग्री पाई गई। स्थानीय लोगों ने वाहन को रोक कर इसकी सूचना पुलिस को दी। जाले थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहन को जब्त कर थाने ले गए और बरामद सामग्री की गिनती एवं जांच शुरू कर दी।

कांग्रेस का आरोप और सामग्री पर तस्वीरें

कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि पिछले एक महीने से जाले विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी की नामित गाड़ी से लगातार घड़ियाँ और प्रचार सामग्री घर-घर पहुंचाई जा रही हैं, जिसमें भाजपा नेताओं और उच्च नेताओं जैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें भी लगी हुई थीं। ऋषि ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की और इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया।

भाजपा प्रत्याशी का बयान और पुलिस कार्रवाई

भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा ने आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया। उन्होंने कहा कि वाहन वैध और अनुमति प्राप्त है तथा उसमें रखी गई सभी सामग्री कानूनी रूप से खरीदी गई है, जिसके बिल और परमिट उनके पास उपलब्ध हैं। जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि वाहन चालक को छोड़ दिया गया है, जबकि गाड़ी को थाने में जब्त कर रखा गया है। अब मामले की जांच और उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना ने चुनावी वातावरण को गर्म कर दिया है और दोनों पक्षों में विवाद जारी है।

ये भी पढ़ें:  Bihar News : दरभंगा में विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की जांच, 63 जगहों पर छापेमारी और 16 गिरफ्तार
Share to...