Hindi News / State / Bihar / Bihar News : वैशाली में राजीव प्रताप रूडी का तेजस्वी यादव पर हमला, बोले – सरकारी नौकरियों की बहाली के साथ ‘रेट चार्ट’ भी जारी करें, जनता जानना चाहती है सच्चाई

Bihar News : वैशाली में राजीव प्रताप रूडी का तेजस्वी यादव पर हमला, बोले – सरकारी नौकरियों की बहाली के साथ ‘रेट चार्ट’ भी जारी करें, जनता जानना चाहती है सच्चाई

Bihar news in hindi : राजापाकर की सभा में बोले रूडी – बिहार में अब विकास की नई गति, 70 किलोमीटर की दूरी 35 मिनट में तय; मतदाताओं से की ‘फिर से नीतीश सरकार’ को वोट देने की अपील

Rajiv Pratap Rudy addressing election rally in Vaishali district | Bihar News

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच वैशाली जिले के राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा के दौरान भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया। रूडी ने कहा कि तेजस्वी यादव जब रोजगार देने की बात कर रहे हैं, तो उन्हें यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि सरकारी भर्तियों में कितनी रकम ली जाएगी। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “तेजस्वी जी को नौकरी के साथ एक ‘रेट चार्ट’ भी जारी करना चाहिए-ताकि लोगों को पता चल सके कि सिपाही, दरोगा या शिक्षक बनने के लिए कितना पैसा देना पड़ेगा।” इस बयान पर सभा में मौजूद लोगों ने जोरदार हंसी और तालियों से प्रतिक्रिया दी। रूडी ने कहा कि बिहार की जनता अब सब जानती है-कौन रोजगार की बात ईमानदारी से करता है और कौन पुराने दिनों की भ्रष्ट व्यवस्था को फिर से लाना चाहता है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया है, जहां हर पद के लिए योग्यता और मेरिट ही एकमात्र आधार है। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव के वादे सिर्फ भाषणों तक सीमित हैं, जबकि एनडीए ने जमीनी स्तर पर परिवर्तन दिखाया है।

बिहार में पलायन का दौर थमा, विकास की नई दिशा

अपने संबोधन के दौरान राजीव प्रताप रूडी ने बिहार में पिछले दो दशकों में हुए बदलावों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले काम की तलाश में बिहार छोड़कर दिल्ली, मुंबई या पंजाब चले जाते थे, वे अब वापस लौट रहे हैं। “अब वही लोग बिहार में घर बना रहे हैं, अपने बच्चों को यहीं अच्छी शिक्षा दे रहे हैं और राज्य के विकास में योगदान दे रहे हैं,” उन्होंने कहा। रूडी ने अपने गांव अमनौर का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां से पटना की 70 किलोमीटर की दूरी अब महज 35 मिनट में तय की जा सकती है, जबकि 20 साल पहले इसी सफर में सात घंटे लगते थे। उन्होंने इस बदलाव का श्रेय केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों को दिया। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो विकास हुआ है, वह पहले कभी संभव नहीं था। “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने न केवल बुनियादी ढांचे में सुधार किया, बल्कि प्रशासनिक पारदर्शिता और सुरक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है,” रूडी ने कहा। उन्होंने कहा कि अब बिहार की पहचान अपराध या पलायन से नहीं, बल्कि प्रगति और अवसरों से हो रही है।

‘फिर से नीतीश सरकार’ की अपील, मतदाताओं से पूछा बड़ा सवाल

सभा के अंत में राजीव प्रताप रूडी ने राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी महेंद्र राम के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाले सात दिन बिहार के अगले पांच साल का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने कहा, “जनता को यह फैसला करना है कि उसे विकास चाहिए या वादों की राजनीति। उन्हें राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी, लालू यादव और नीतीश कुमार में से यह चुनना है कि कौन बिहार को सही दिशा देगा।” उन्होंने कहा कि यह चुनाव कोई बहुत कठिन सवाल नहीं है-जनता जानती है कि किसके नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ा है। रूडी ने कहा कि नीतीश कुमार ने 20 सालों में बिहार को जिस स्थिरता और विकास की राह पर डाला है, उसे बनाए रखने के लिए एनडीए की जीत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू के साझा प्रयासों से बिहार ने नए युग में प्रवेश किया है और अब इसे और आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी जनता की है। सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिन्होंने ‘फिर से नीतीश सरकार’ के नारे लगाए और रूडी के भाषण पर सहमति जताई। रूडी ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार में शिक्षा, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में और तेजी से काम होगा, क्योंकि अब जनता बदलाव नहीं, निरंतर विकास चाहती है। उन्होंने कहा, “हमने वादे नहीं, काम किया है। तेजस्वी यादव अब युवाओं को सपने दिखा रहे हैं, जबकि हमने उन्हें अवसर दिया है।” उनके इस बयान के साथ ही सभा में मौजूद भीड़ ने जोरदार नारे लगाए और राजापाकर की फिजा एनडीए के समर्थन में गूंज उठी।

ये भी पढ़ें:  कटिहार पहुंचे NCP प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी बोले – तेजस्वी को मजबूत कर ही बिहार को ‘महाजंगलराज’ से मुक्ति मिलेगी
Share to...