बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि राज्य की सत्ता पर इस बार कौन काबिज होगा – एनडीए या महागठबंधन? जनता के इस उत्सुक सवाल का जवाब आज शाम 6:30 बजे दैनिक भास्कर अपने “भास्कर रिपोर्टर्स पोल” के ज़रिए पेश करेगा। यह पोल राज्य की 243 विधानसभा सीटों से 400 से अधिक रिपोर्टरों द्वारा जुटाए गए स्थानीय इनपुट और राजनीतिक समीक्षाओं पर आधारित है। इसके साथ ही 5 वरिष्ठ पत्रकारों, 4 राजनीतिक विश्लेषकों और 2 सेफोलॉजिस्ट्स के साथ गहन चर्चा के बाद इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है। खास बात यह है कि भास्कर का यह पोल सिर्फ आंकड़ों पर नहीं बल्कि जमीनी सच्चाई पर आधारित होता है, जिसमें जनता का मूड, प्रत्याशियों की लोकप्रियता, जातीय समीकरण और स्थानीय मुद्दों का बारीकी से अध्ययन किया गया है। भास्कर रिपोर्टर्स पोल को हमेशा से बिहार की राजनीति का सटीक आईना माना जाता है क्योंकि यह केवल आंकड़ों का नहीं बल्कि ज़मीनी हकीकत का विश्लेषण करता है। आज शाम के इस सर्वे का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है क्योंकि यह तय करेगा कि किस गठबंधन की लहर इस बार राज्य में बह रही है।
2020 में साबित हुआ था सबसे सटीक पोल, इस बार और व्यापक विश्लेषण
भास्कर रिपोर्टर्स पोल का ट्रैक रिकॉर्ड बिहार चुनावों में काफी विश्वसनीय रहा है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में जब लगभग सभी बड़े चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे, तब दैनिक भास्कर ने सबसे सटीक भविष्यवाणी की थी। उस समय भास्कर ने अनुमान लगाया था कि एनडीए को 120 से 127 सीटें मिल सकती हैं, और नतीजों में गठबंधन को ठीक 125 सीटें हासिल हुई थीं। यह सफलता इस पोल की विश्वसनीयता का सबसे बड़ा सबूत बनी। भास्कर की इस सफलता का कारण केवल आंकड़ों का अनुमान नहीं बल्कि रिपोर्टरों की जमीनी उपस्थिति और स्थानीय मतदाताओं की नब्ज पर गहरी पकड़ है। इस बार पोल को और अधिक मजबूत और विस्तृत बनाने के लिए रिपोर्टरों ने पूरे राज्य में गांवों से लेकर शहरों तक के माहौल का अध्ययन किया है। विकास, बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था और जातीय समीकरण जैसे प्रमुख मुद्दों पर जनता के मूड को समझा गया है। साथ ही, चुनाव में नए चेहरे, बागी उम्मीदवारों और महिला मतदाताओं की भूमिका को भी इस बार के सर्वे में खास तौर पर शामिल किया गया है। इस तरह, भास्कर का यह रिपोर्टर्स पोल सिर्फ संख्या का खेल नहीं बल्कि बिहार के जनमानस की असली तस्वीर पेश करने की कोशिश है।
जनता के मूड का सबसे विश्वसनीय आकलन, आज शाम 6:30 बजे होगा खुलासा
भास्कर रिपोर्टर्स पोल को लेकर पूरे बिहार में राजनीतिक हलकों में उत्सुकता बनी हुई है। उम्मीदवारों से लेकर आम मतदाता तक सभी इस बात को जानने को बेताब हैं कि किस गठबंधन के पक्ष में रुझान जा रहा है। राज्य की राजनीति में जहां एनडीए अपने विकास मॉडल को प्रमुख मुद्दा बना रही है, वहीं महागठबंधन बेरोजगारी, शिक्षा और महंगाई को चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। इन सबके बीच भास्कर का यह पोल जनता की राय का वास्तविक प्रतिबिंब पेश करेगा। चुनावी मैदान में कई बाहुबली उम्मीदवारों और नए चेहरों की मौजूदगी ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि 2025 का यह चुनाव पिछले चुनावों से अलग है क्योंकि मतदाता इस बार जातीय आधार के साथ-साथ स्थानीय प्रदर्शन और नेतृत्व की छवि पर भी निर्णय ले रहे हैं। भास्कर रिपोर्टर्स पोल शाम 6:30 बजे भास्कर ऐप और वेबसाइट पर लाइव जारी किया जाएगा, जहां सीटवार रुझान, वोट शेयर और संभावित बहुमत की तस्वीर साफ हो जाएगी। अब पूरा बिहार इस बात का इंतजार कर रहा है कि इस बार जनता का मूड किस ओर झुकेगा – क्या एनडीए दोबारा सत्ता में लौटेगा या महागठबंधन को मिलेगा मौका। आज शाम का यह पोल निश्चित रूप से बिहार की सियासत में नई हलचल मचाने वाला साबित होगा।




