बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में भागलपुर जिला भी मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है। रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर जिले की चुनावी तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को जिले की सात विधानसभा सीटों-बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (अनुसूचित जाति), कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज और नाथनगर-पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। जिले में कुल 82 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें नाथनगर से 15, कहलगांव से 13, भागलपुर और सुल्तानगंज से 12-12, बिहपुर, गोपालपुर और पीरपैंती से 10-10 उम्मीदवार शामिल हैं। कुल 22 लाख 30 हजार 208 मतदाता इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे, जिनमें 11 लाख 49 हजार 215 पुरुष, 10 लाख 80 हजार 912 महिलाएं और 81 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। डीएम ने बताया कि चुनाव प्रचार रविवार शाम छह बजे समाप्त हो चुका है और अब किसी भी प्रत्याशी को प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि अब बाहरी व्यक्तियों को जिले में ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी और मतदान के दिन प्रत्याशी अधिकतम तीन वाहनों का उपयोग कर सकेंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक किसी भी राजनीतिक गतिविधि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मतदान दिवस पर सुबह 5:30 बजे मॉक पोल शुरू होगा, और यदि 5:45 तक किसी पोलिंग एजेंट की उपस्थिति नहीं होती है, तो प्रक्रिया उनकी अनुपस्थिति में प्रारंभ कर दी जाएगी। मतगणना 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी और महिला आईटीआई केंद्रों में की जाएगी, जहां तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना महिला आईटीआई में और शेष चार की गिनती पॉलिटेक्निक बरारी में होगी।
2686 मतदान केंद्रों पर CCTV निगरानी, नियंत्रण कक्ष और हेल्पलाइन सक्रिय
भागलपुर जिले में कुल 2686 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 12 चलंत, 37 आदर्श, 14 सखी और 7 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र शामिल हैं। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जा रही है और CCTV कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी। मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता और कानून-व्यवस्था के संधारण के लिए प्रशासन ने सघन मॉनिटरिंग व्यवस्था स्थापित की है। जिले में 90 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 23 फ्लाइंग स्क्वॉड, 302 सेक्टर पदाधिकारी, 7 वीडियो ऑब्जर्वेशन टीम और 8 सहायक व्यय प्रेक्षक की तैनाती की गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए समीक्षा भवन में अलग-अलग नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष के लिए 0641-2422099, 0641-2422021 और हेल्पलाइन 1950 नंबर जारी किए गए हैं, जहां मतदाता या राजनीतिक दल किसी भी शिकायत या सूचना दे सकते हैं। नियंत्रण कक्ष में जीपीएस और लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम की सुविधा दी गई है, जिससे सभी मतदान केंद्रों पर वास्तविक समय में नजर रखी जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि संवेदनशील बूथों की पहचान कर वहां अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है और हर बूथ तक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
सीमाएं सील, होटल-लॉज की जांच और दियारा क्षेत्र में घुड़सवार पुलिस की पेट्रोलिंग
शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सख्त कदम उठाए हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि जिले में सीआरपीएफ, बीएमपी और जिला पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है। अंतरराज्यीय सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है ताकि किसी बाहरी व्यक्ति की अवांछित गतिविधि जिले में न हो सके। होटल, लॉज और गेस्ट हाउसों की जांच की जा रही है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति जिले में न रुके। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि दियारा और नदी तटवर्ती इलाकों में पुलिस की घुड़सवार और मोटरबोट पेट्रोलिंग शुरू की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर हर बूथ के आसपास सुरक्षा बल मुस्तैद रहेंगे, और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या हिंसा पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं से आचार संहिता के पालन की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में हर मतदाता की भागीदारी महत्वपूर्ण है और प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैयार है।




