Hindi News / State / Bihar / Bihar News : भागलपुर में 17 नामांकन पत्र रद्द, 85 उम्मीदवार बने चुनावी मैदान में

Bihar News : भागलपुर में 17 नामांकन पत्र रद्द, 85 उम्मीदवार बने चुनावी मैदान में

Bihar news in hindi : सात विधानसभा सीटों पर कुल 102 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, 23 अक्टूबर तक नाम वापस लेने की अनुमति

Candidates filing nomination forms in Bhagalpur Assembly constituencies | Bihar News

भागलपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार को पूरी कर ली गई। कुल 102 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 17 नामांकन पत्रों को नियमों और दस्तावेजों की जांच के बाद रद्द कर दिया गया। शेष 85 उम्मीदवार वैध पाए गए और अब वे चुनावी मैदान में बने हुए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया कि उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। उसी दिन अंतिम सूची जारी की जाएगी, जिसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।

विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार वैध और रद्द नामांकन

विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की स्थिति इस प्रकार रही: बिहपुर (152) में 12 में से 2 रद्द, गोपालपुर (153) में 11 में से सभी वैध, पीरपैंती (154) में 12 में से 1 रद्द, कहलगांव (155) में 16 में से 3 रद्द, भागलपुर (156) में 14 में से 2 रद्द, सुल्तानगंज (157) में 16 में से 3 रद्द और नाथनगर (158) में 21 में से 6 रद्द। इस तरह सातों सीटों में कुल 17 नामांकन पत्र रद्द किए गए, जबकि 85 उम्मीदवारों को वैध घोषित किया गया।

आगे की प्रक्रिया और चुनावी तैयारियां

जिला निर्वाचन कार्यालय ने कहा कि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 है। इसके बाद अंतिम उम्मीदवार सूची जारी की जाएगी और प्रत्येक उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद भागलपुर में सातों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच जाएंगी। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रशासन हर कदम पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए काम कर रहा है ताकि चुनाव निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो। इस कदम से मतदाताओं और उम्मीदवारों को चुनावी प्रक्रिया के प्रति विश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  Bihar News : रणकौशल प्रताप सिंह बने बेतिया के सबसे धनी उम्मीदवार, 373 करोड़ की संपत्ति का खुलासा
Share to...