Hindi News / State / Bihar / बेगूसराय में तीन-स्तरीय सुरक्षा में बंद हैं EVM: 73 प्रत्याशियों की किस्मत sealed, हर मूवमेंट पर CCTV की नजर

बेगूसराय में तीन-स्तरीय सुरक्षा में बंद हैं EVM: 73 प्रत्याशियों की किस्मत sealed, हर मूवमेंट पर CCTV की नजर

बेगूसराय के सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना बाजार समिति परिसर में होगी, तीन लेयर में सुरक्षा, केंद्रीय बल और बिहार पुलिस की संयुक्त निगरानी, उम्मीदवारों की धड़कनें तेज

Begusarai market committee strongroom under tight three-layer security for EVMs

बेगूसराय जिले के बाजार समिति परिसर में इस समय सुरक्षा के इतने कड़े इंतज़ाम हैं कि परिंदा भी पर न मार सके। सात विधानसभा क्षेत्रों के 73 प्रत्याशियों की किस्मत यहां के स्ट्रॉन्ग रूम में बंद है। इन सभी EVM मशीनों को तीन परतों वाली सुरक्षा घेराबंदी में रखा गया है, जिसे लगातार CCTV कैमरों से मॉनिटर किया जा रहा है। सबसे बाहरी लेयर पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान 24 घंटे चौकसी कर रहे हैं, जबकि दूसरी परत बाजार समिति कैंपस के भीतर बनाई गई है, जहां हर विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी के लिए अधिकारी और सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। तीसरी और सबसे अंदरूनी परत में वे कमरे हैं, जिनमें मतदान मशीनें सुरक्षित रखी गई हैं। हर शिफ्ट में सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी बदली जाती है ताकि सतर्कता बनी रहे। केंद्रीय बलों के साथ बिहार पुलिस के जवान भी तैनात हैं। रात में किसी भी बाहरी व्यक्ति को परिसर में घुसने की अनुमति नहीं होती। केवल अधिकृत अधिकारी और चुनाव आयोग से संबद्ध कर्मियों को ही पहचान सत्यापन के बाद प्रवेश मिलता है। जिला प्रशासन ने पूरे परिसर को सीसीटीवी नेटवर्क से जोड़ा है, जहां हर गतिविधि लाइव मॉनिटरिंग में रहती है।

मतगणना स्थल पर तैयारी पूरी, प्रत्याशियों में बेचैनी

मतगणना केंद्र बनने वाले इस बाजार समिति परिसर का माहौल फिलहाल शांत है, लेकिन प्रत्याशियों के बीच उत्सुकता चरम पर है। डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, जहां कुल 69.87 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। लगभग 21 लाख 36 हजार 737 मतदाताओं में से करीब 14 लाख 93 हजार 32 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। काउंटिंग यहीं बाजार समिति में होगी, जिसके लिए पंडाल और टेबलों की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। प्रत्येक मतगणना टेबल पर अधिकारियों के साथ सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को दिन में दो बार स्ट्रॉन्ग रूम के पास विजिट की अनुमति दी जाती है ताकि पारदर्शिता बनी रहे। रात में किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी का प्रतिनिधि परिसर में नहीं रुक सकता। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। कई प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ लगातार बाहर से स्ट्रॉन्ग रूम पर नजर रखे हुए हैं। गेट के आसपास सन्नाटा है, लेकिन तनाव और उत्सुकता दोनों साफ झलकते हैं।

सात सीटों पर रोमांचक मुकाबला, कई जगह त्रिकोणीय लड़ाई

बेगूसराय जिले की सातों विधानसभा सीटों पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कुंदन कुमार और कांग्रेस की अमिता भूषण आमने-सामने हैं। मटिहानी में राजद के नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह और जदयू के राजकुमार सिंह के बीच जोरदार टक्कर है। तेघड़ा में सीपीआई के रामरतन सिंह और भाजपा के रजनीश कुमार मुकाबले में हैं, जबकि चेरिया बरियारपुर में राजद के सुशील कुमार और जदयू के अभिषेक आनंद आमने-सामने हैं। बखरी (सुरक्षित) सीट पर सीपीआई के सूर्यकांत पासवान और लोजपा (रामविलास) के संजय पासवान के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। साहेबपुर कमाल में राजद के सत्तानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव और लोजपा (रामविलास) के सुरेंद्र विवेक मुख्य दावेदार हैं, वहीं जदयू के बागी अमर कुमार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं। बछवाड़ा सीट पर बीजेपी के सुरेंद्र मेहता, कांग्रेस के शिव प्रकाश गरीबदास और सीपीआई के अवधेश राय के बीच दिलचस्प जंग है। इन सभी सीटों पर कुल 73 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत अब ईवीएम में बंद है। काउंटिंग वाले दिन जिले की नजरें बाजार समिति पर टिकी रहेंगी, जहां नतीजे यह तय करेंगे कि बेगूसराय की राजनीतिक बिसात पर कौन आगे बढ़ेगा और किसकी उम्मीदों पर विराम लगेगा। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया है कि मतगणना पूरी पारदर्शिता और शांति के माहौल में होगी।

ये भी पढ़ें:  Bihar News : क्या वक्फ के नाम पर मुस्लिमों को साध रहे तेजस्वी यादव, केंद्र का कानून पलटना मुमकिन नहीं, फिर “कूड़ेदान में फेंकने” की बात क्यों?
Share to...