Hindi News / State / Bihar / नवादा में अखिलेश यादव बोले- ‘तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार का विकास होगा’, युवाओं को मिलेगा रोजगार और सम्मान

नवादा में अखिलेश यादव बोले- ‘तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार का विकास होगा’, युवाओं को मिलेगा रोजगार और सम्मान

नवादा में आईटीआई मैदान से अखिलेश यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की, बोले-बिहार में बदलाव की जरूरत है, INDIA गठबंधन ही दे सकता है सच्चा विकास

Akhilesh Yadav addressing public rally in Nawada Bihar | Bihar News

नवादा जिले के आईटीआई मैदान में बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की जनता से INDIA महागठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार में अब बदलाव की जरूरत है और यह बदलाव केवल INDIA गठबंधन ही ला सकता है। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल दोनों की सोच गरीब, किसान, नौजवान और आम जनता के हित में है। हमारी पीड़ा, हमारी उम्मीदें और लक्ष्य एक जैसे हैं—जनता को अधिकार दिलाना और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन देना। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में जनता महंगाई, बेरोजगारी और असुरक्षा से परेशान है, जबकि महागठबंधन की सरकार जनता को राहत और विश्वास दिलाने का काम करेगी। उन्होंने जनता को याद दिलाया कि जब-जब सत्ता में जनहित के लिए सोचने वाले दल आते हैं, तब समाज में समानता और विकास की भावना मजबूत होती है। अखिलेश ने कहा कि अब बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और यह परिवर्तन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सुनिश्चित होगा। सभा में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवा, महिलाएं और किसान शामिल थे। मंच पर नवादा जिलाध्यक्ष उदय यादव, रजौली, वारिसलीगंज और गोविंदपुर विधानसभा के प्रत्याशी भी मौजूद रहे, जिन्होंने जनता से महागठबंधन को विजयी बनाने की अपील की।

‘तेजस्वी यादव का विजन बिहार को नई दिशा देगा’

अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के युवाओं में बेरोजगारी, शिक्षा और रोजगार की कमी सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि आज बिहार के कई युवा पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है। उन्होंने विश्वास जताया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह स्थिति बदलेगी और बिहार में युवाओं के लिए अवसर बढ़ेंगे। अखिलेश ने कहा कि तेजस्वी यादव न केवल एक युवा नेता हैं, बल्कि उनमें बिहार के विकास की स्पष्ट दृष्टि और प्रतिबद्धता है। उन्होंने उनके विजन की सराहना करते हुए कहा कि बिहार को ऐसे ही नेतृत्व की जरूरत है जो जनता के मुद्दों पर बोले और उन्हें हल करने का साहस रखे। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, शिक्षा की गिरती गुणवत्ता और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा कि अगर जनता INDIA गठबंधन को मौका देती है, तो हर जिले में अस्पतालों की स्थिति सुधारी जाएगी, स्कूलों में संसाधन बढ़ाए जाएंगे और महिलाओं को सुरक्षित माहौल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए नई नीतियां लाएगी और शिक्षा को आधुनिक बनाने पर जोर देगी ताकि बिहार का हर युवा अपने राज्य में सम्मानजनक रोजगार पा सके।

‘डबल इंजन सरकार ने जनता को निराश किया’

अखिलेश यादव ने अपने भाषण के अंतिम हिस्से में केंद्र और राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जिस डबल इंजन की बात की गई थी, उसने जनता को विकास नहीं, बल्कि भ्रम दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगियों ने बड़े-बड़े वादे किए लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं किया। “बिहार में किसानों की हालत खराब है, नौजवान बेरोजगार हैं और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं,” उन्होंने कहा। अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ने विकास के नाम पर केवल विज्ञापन चलाए, जबकि असली मुद्दों से ध्यान भटकाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास अरबों रुपए की योजनाएं हैं, लेकिन उनका फायदा न तो किसानों तक पहुंचा है और न ही गरीबों तक। अखिलेश ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में जनता को भरोसेमंद शासन मिलेगा, जहां निर्णय जनता के हित में लिए जाएंगे, न कि चंद लोगों के फायदे के लिए। उन्होंने कहा कि NDA की राजनीति सिर्फ सत्ता पाने के लिए है, जबकि INDIA गठबंधन का उद्देश्य जनता की सेवा करना है। सभा में मौजूद राजद के नवादा लोकसभा प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा और पूर्व एमएलसी सलमान रागिव मुन्ना ने भी अखिलेश यादव के विचारों का समर्थन करते हुए जनता से अपील की कि वे महागठबंधन को जिताएं ताकि बिहार में एक बार फिर सामाजिक न्याय, विकास और रोजगार की राजनीति लौट सके। अखिलेश ने अपने भाषण का समापन करते हुए कहा कि “बदलाव अब तय है, बिहार अब रुकने वाला नहीं, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक नया बिहार बनेगा।”

ये भी पढ़ें:  Bihar News : राघोपुर विधानसभा चुनाव, रोजगार और विकास की मांग में तेजस्वी यादव बन सकते हैं पसंदीदा
Share to...