Bihar News, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। धमकी भरा मैसेज भागलपुर के एसएसपी और बेगूसराय एसपी के सरकारी नंबर पर भेजा गया था।
मैसेज में लिखा था:
खगड़िया एमपी राजेश वर्मा की मौत मेरे हाथों से होगा, इलेक्शन 2025 से पहले।
जैसे ही यह मैसेज मिला, मामला गंभीर मानते हुए साइबर थाना भागलपुर ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की।
आरोपी कौन है?
गिरफ्तार युवक का नाम कुंदन है, जो समस्तीपुर जिले के मोरबा का रहने वाला है।
- पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने यह मैसेज अपने साले दीपक के नाम पर लिए गए सिम से किया था।
- वजह यह थी कि उसका अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा था और वह उन्हें फंसाना चाहता था।
- आरोपी का भाई खगड़िया में एक राजनीतिक दल का जिलाध्यक्ष है।
गिरफ्तारी और खुलासा
- धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद एसएसपी के बयान पर केस दर्ज किया गया।
- इंस्पेक्टर राकेश कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया।
- पुलिस ने आरोपी कुंदन को समस्तीपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
परिवार और राजनीति ने किनारा किया
जब गिरफ्तारी हुई तो कुंदन के भाई ने सांसद राजेश वर्मा के पीए के साथ मिलकर उसे छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि धमकी सीधे खगड़िया सांसद को दी गई है, उन्होंने आरोपी से किनारा कर लिया।
बेगूसराय कनेक्शन
यह भी सामने आया कि आरोपी ने धमकी भरा मैसेज बेगूसराय एसपी को भी भेजा था। वहां भी केस दर्ज किया गया है और संभावना है कि आगे की पूछताछ के लिए बेगूसराय पुलिस आरोपी को रिमांड पर ले सकती है।