Hindi News / Education / UPSC CDS 2 Result 2025: जल्द जारी होगा सीडीएस 2 का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें चेक

UPSC CDS 2 Result 2025: जल्द जारी होगा सीडीएस 2 का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें चेक

UPSC CDS 2 Result 2025 expected soon, candidates can check results online at upsc.gov.in

UPSC CDS 2 Result 2025 Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) किसी भी वक्त संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) 2 परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। परीक्षा में शामिल लाखों अभ्यर्थी अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आसानी से अपना परिणाम देख सकेंगे।

कब जारी हो सकता है UPSC CDS 2 Result 2025?

पिछले साल की तरह इस बार भी UPSC CDS 2 का रिजल्ट अक्टूबर 2025 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना है। बीते वर्ष भी आयोग ने नतीजे इसी अवधि में घोषित किए थे। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है।

कब हुई थी यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2025

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित UPSC CDS 2 परीक्षा इस वर्ष 14 सितंबर 2025 को संपन्न हुई थी। यह परीक्षा तीन पालियों में हुई –

  • पहली पाली: सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
  • दूसरी पाली: दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक
  • तीसरी पाली: शाम 4 बजे से 6 बजे तक

UPSC CDS 2 Result 2025: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  1. सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “UPSC CDS 2 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. रिजल्ट की PDF फाइल आपके स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  4. सर्च बॉक्स में अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  5. यदि आपका नाम सूची में है, तो आप परीक्षा में सफल माने जाएंगे।

UPSC CDS 2 Score Card 2025 में क्या होगी जानकारी?

रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड में ये डिटेल्स देख सकेंगे –

  • अभ्यर्थी का नाम
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • परीक्षा का नाम
  • प्राप्तांक (Marks Obtained)
  • कुल अंक (Total Marks)
  • रिजल्ट स्टेटस

CDS परीक्षा क्या है और क्यों होती है दो बार?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षा है। इसका उद्देश्य है –
भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA), भारतीय वायु सेना अकादमी (IAFA) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में अधिकारियों की नियुक्ति करना। यह परीक्षा साल में दो बार (CDS 1 और CDS 2) आयोजित की जाती है।

ये भी पढ़ें:  SSC CGL 2025 Re-Exam : एसएससी सीजीएल री एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी, जानें कब होगी एग्जाम
Share to...