Hindi News / Sports / Tennis Star Anna Kournikova Lifestyle 2025

अन्ना कुर्निकोवा: टेनिस की ‘ग्लैमर क्वीन’ अब पूरी तरह माँ के रोल में, शादीशुदा जिंदगी पर बना सस्पेंस

कभी कोर्ट की सनसनी, अब फैमिली मोमेंट्स से चर्चा में

Anna Kournikova with her children in Miami, 2025

दुनिया की सबसे ग्लैमरस टेनिस स्टार्स में गिनी जाने वाली अन्ना कुर्निकोवा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कभी कोर्ट की “सनसनी” कही जाने वाली यह रूसी बाला अब पूरी तरह माँ के अंदाज में नज़र आईं।

मियामी में दिखीं फैमिली मोमेंट्स

44 साल की अन्ना मियामी में अपने तीन बच्चों — जुड़वां लूसी और निकोलस (7 साल) और छोटी मैरी (5 साल) को मार्शल आर्ट्स क्लास लेकर जाती दिखीं। उन्होंने सिंपल लुक चुना — सफेद हुडी, ब्लैक बाइक शॉर्ट्स और नाइकी स्नीकर्स। वहीं उनकी बेटी लूसी के हाथ में टेडी बियर फैमिली टाइम को और खास बना रहा था।

साल की शुरुआत में जब अन्ना व्हीलचेयर पर नज़र आई थीं, तो फैन्स को उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता हुई थी। लेकिन अब वे पूरी तरह फिट और एनर्जेटिक दिख रही हैं।

एनरिक के साथ प्राइवेट लाइफ

2001 में म्यूजिक वीडियो Escape के दौरान अन्ना की मुलाकात स्पेनिश पॉप स्टार एनरिक इग्लेसियस से हुई थी। दोनों लंबे समय से साथ रह रहे हैं और तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं। हालांकि, उनकी शादी को लेकर आज भी सस्पेंस बना हुआ है।
एनरिक कई बार अन्ना को “wife” कह चुके हैं, लेकिन उन्होंने साफ कहा था—

“मेरे लिए ज़रूरी है कि आप अच्छे माता-पिता हों। शादी से प्यार बढ़े, ये ज़रूरी नहीं।”

करियर और ग्लैमर का जलवा

  • 2003 में 21 साल की उम्र में चोटों के चलते संन्यास लिया।
  • 1999 में डबल्स वर्ल्ड नंबर-1 बनीं।
  • मार्टिना हिंगिस के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स चैंपियन (1999)।
  • सिंगल्स में बेस्ट परफॉर्मेंस: 1997 विम्बलडन सेमीफाइनल
  • कोर्ट से बाहर भी छाईं, 2002 में “दुनिया की सबसे सेक्सी महिला” का खिताब जीता।