Asia Cup India Bangladesh मुकाबला अब और रोमांचक होने वाला है। सुपर-4 स्टेज में India vs Bangladesh Asia Cup 2025 का दूसरा मैच क्रिकेट फैंस के लिए काफी अहम माना जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया की Playing XI में एक बदलाव देखने को मिल सकता है।
क्या कटेगा संजू सैमसन का पत्ता?
टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव लगातार रन बना रहे हैं। लेकिन संजू सैमसन के बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में भी उन्होंने 17 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाए थे।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर इंडिया को Bangladesh-India Asia Cup मैच में जीत आसान बनानी है, तो मिडिल ऑर्डर में बदलाव करना होगा।
असिस्टेंट कोच ने दिए संकेत
भारत के असिस्टेंट कोच रायन डोएशेट ने कहा:
“संजू सैमसन को दो मौके मिले लेकिन वो अभी भी अपनी भूमिका समझने की कोशिश कर रहे हैं। शुभमन और अभिषेक टॉप पर शानदार खेल रहे हैं, कप्तान नंबर तीन पर सेट हैं और तिलक वर्मा भी रन बना रहे हैं। ऐसे में हमें एक मजबूत नंबर 5 बल्लेबाज की जरूरत है।”
इस बयान से साफ है कि संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है।
क्यों परेशानी में हैं संजू सैमसन?
दरअसल, शुभमन गिल के आने से सैमसन को ओपनिंग छोड़कर मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ रहा है। जबकि टी20 में वो ज्यादातर ओपनिंग करते आए हैं और वहीं ज्यादा सफल रहे हैं। अब मिडिल ऑर्डर में खुद को एडजस्ट करना उनके लिए आसान नहीं हो रहा।
फैंस को मिलेंगे हाई-वोल्टेज मैच
- Pak vs SL Asia Cup 2025 में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
- वहीं, Pak vs Bangladesh Asia Cup 2025 और Sri vs Pak Asia Cup 2025 के मैचों पर भी सबकी नजरें होंगी।
- फाइनल रेस में SriLanka vs India Asia Cup का टकराव भी रोमांच बढ़ा सकता है।
India-Bangladesh Asia Cup मैच 2025 में टीम इंडिया अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। लेकिन संजू सैमसन की जगह कौन खेलेगा, ये देखने लायक होगा। क्या जितेश शर्मा को मौका मिलेगा या सैमसन को एक और अवसर? फैंस को 100% रोमांच मिलने वाला है।