पाकिस्तान पर बढ़ा दबाव, फाइनल की उम्मीदों के लिए जीत जरूरी
एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में पाकिस्तान के लिए स्थिति अब बेहद कठिन हो गई है। भारत के खिलाफ करारी हार के बाद सलमान अली आगा की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम का मनोबल काफी हद तक टूट चुका है। टीम इंडिया ने रविवार को एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को पूरी तरह परास्त कर दिया था, जो इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भारत के हाथों लगातार दूसरी हार थी। इस हार से पाकिस्तान का नेट रनरेट बिगड़ गया है और फाइनल की दौड़ में उसकी स्थिति कमजोर हो गई है। अब मंगलवार को पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से है और इस मैच में हारते ही उसकी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। पाकिस्तान को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी ताकि वह अंक तालिका में वापसी कर सके और फाइनल की रेस में बना रहे। दूसरी ओर श्रीलंका की टीम भी जीत के लिए उतावली है क्योंकि उसे सुपर-4 के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ग्रुप चरण में अपराजेय रहने के बाद श्रीलंका की लय टूटी है और वह फिर से जीत की राह पकड़ना चाहेगी।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों और गेंदबाजों की परीक्षा
पाकिस्तानी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी इस समय उसका बल्लेबाजी क्रम है। पूर्व कप्तान बाबर आजम और अनुभवी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की अनुपस्थिति टीम को भारी पड़ रही है। भारत के खिलाफ साहिबजादा फरहान, फखर जमां और सईम अयूब ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी और टीम ने एक समय एक विकेट पर 90 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद मध्यम क्रम पूरी तरह बिखर गया। लगातार तीन मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद अयूब ने रन तो बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज भारत की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके। गेंदबाजी में भी लेग स्पिनर अबरार अहमद बड़े मैचों में प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं और उनकी गेंदें भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेअसर साबित हुईं। शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाजों से उम्मीदें हैं कि वे शुरुआती ओवरों में विकेट निकालकर टीम को मजबूत शुरुआत देंगे। अगर पाकिस्तान को श्रीलंका को हराना है तो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में सामूहिक प्रदर्शन करना होगा।
श्रीलंका की ताकत और चुनौतियां
श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट में संतुलित दिखाई दे रही है लेकिन उसका मध्यक्रम अब भी चिंता का विषय है। दासुन शनाका ने बांग्लादेश के खिलाफ उपयोगी पारी खेलकर टीम को संभाला था, लेकिन पाथुम निसांका की फॉर्म गिरने से शीर्ष क्रम दबाव में आ गया है। कुसल मेंडिस और कामिल मिशारा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनसे एक बार फिर बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी में श्रीलंका के पास नुवान तुषारा जैसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक छह विकेट लिए हैं। वानिंदु हसरंगा और महीश थीक्षाना की स्पिन जोड़ी भी विपक्षी टीमों पर दबाव बनाने में माहिर है। अगर श्रीलंका ने इस मैच में जीत दर्ज की तो वह फाइनल की रेस में मजबूत दावेदारी पेश करेगा और पाकिस्तान की राह यहीं खत्म हो जाएगी। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा और दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला सेमीफाइनल से कम नहीं है।