Hindi News / Sports / PAK vs SL Pitch Report: एशिया कप सुपर-4 में पाकिस्तानऔर श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट

PAK vs SL Pitch Report: एशिया कप सुपर-4 में पाकिस्तानऔर श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट

PAK vs SL Pitch Report Today Match In Hindi: आज (25 September 2025) एसीसी एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम। दोनों ही टीमों ने सुपर-4 में अपना-अपना पहला मुकाबला हारा है। भारत ने पाकिस्तान को हराया है, तो बांग्लादेश ने श्रीलंका को शिकस्त दी है। आज जो जीता, उसका फाइनल का टिकट पक्का हो सकता है। यहां हम जानेंगे पाकिस्तान-श्रीलंका टी20 मैच में पिच रिपोर्ट और इन दोनों टीमों का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा है ट्रैक रिकॉर्ड।

Aaj Ki Pitch Report: PAK vs SL Pitch Report In Hindi Today Match Asia Cup 2025 Super 4 Dubai, Pakistan vs Sri Lanka

Asia Cup 2025 Super 4, PAK vs SL T20 Pitch Report In Hindi Today Match: चार एशियाई टीमों के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में फाइनल की रेस जारी है और इसी कड़ी में आज का सुपर-4 मैच पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच खेला जाएगा। इस टी20 मैच का आयोजन दुबई (Dubai) में होने जा रहा है। भारत ने सुपर-4 राउंड के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को छह विकेटों से हराकर 2 अंक हासिल किए थे। जबकि उसके ठीक बाद बांग्लादेश ने श्रीलंकाई टीम को हराया और उन्होंने भी दो अंक हासिल करते हुए फाइनल के लिए चल रही दौड़ में अपनी दावेदारी पेश कर दी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान सलमान आगा (Salman Agha) के हाथों में है। जबकि श्रीलंका क्रिकेट टीम की कप्तानी चरिथ असलंका (Charith Asalanka) कर रहे हैं। मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा और टॉस 7:30 बजे किया जाएगा।

पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप 2025 में टकराने जा रहे हैं, तो एक नजर डाल लेते हैं दोनों टीमों के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रिकॉर्ड पर। पाकिस्तान-श्रीलंका की टीमें अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 बार भिड़ चुकी हैं और दिलचस्प बात यहां ये है कि पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। पाकिस्तानी टीम ने इन 14 मुकाबलों में से 10 में श्रीलंका को पस्त किया है। एशिया कप 2025 यूएई में हो रहा है, यानी न्यूट्रल वेन्यू। अगर न्यूट्रल वेन्यू पर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक के टी20 मैचों के आंकड़े देखें तो 14 बार पाकिस्तान -श्रीलंका न्यूट्रल वेन्यू पर टकरा चुके हैं और 9 मैचों में टीम पाकिस्तना ने श्रीलंका पर जीत दर्ज की है।

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका आज के मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs SL Pitch Report)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम आज के एशिया कप सुपर-4 राउंड मैच में दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में आमने-सामने होंगी। इस मैदान पर खेले गए एशिया कप 2025 के शुरुआती दो मैचों को छोड़ दें, तो उसके बाद से लगातार यहां बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका मिल रहा। यहां आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। शुरुआती ओवरों में पेसर्स से और बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों से थोड़ा बचकर चलना होगा।

एशिय कप 2025 में पाकिस्तना और श्रीलंका की टी20 टीमें (Pakistan And Sri Lanka T20 Squads In Asia Cup 2025)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकेर अली (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिसाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, लिटन दास, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, नूरुल हसन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अय्यूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलाल, मोहम्मद हरिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हरिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम, खुशदिल शाह, हसन नवाज

ये भी पढ़ें:  Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तानी फैंस का टीवी तोड़ने का रिवाज: मनोरंजन बन गया हताशा
Share to...