Hindi News / Sports / Asia Cup 2025: बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ आराम मिलेगा या नहीं? असिस्टेंट कोच ने दिया जवाब

Asia Cup 2025: बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ आराम मिलेगा या नहीं? असिस्टेंट कोच ने दिया जवाब

एशिया कप सुपर-4 में जसप्रीत बुमराह की भूमिका और आगामी टेस्ट श्रृंखला को लेकर सहायक कोच ने साझा किया प्लान

Asia Cup 2025 India Pakistan Bangladesh Final Race

बुमराह की स्थिति और मैच में संभावित भूमिका

एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 मुकाबले से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर सवाल उठे थे। भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि बुमराह को आराम मिलने की संभावना बहुत कम है। उन्होंने कहा कि अगर टीम पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी होती तो आराम पर विचार किया जा सकता था, लेकिन अभी सुपर-4 के महत्वपूर्ण मुकाबलों में उन्हें टीम का अहम हिस्सा बनाए रखा जाएगा।

फाइनल और टेस्ट श्रृंखला की तैयारी

डोएशे ने बताया कि बुमराह एशिया कप में लगभग 23 ओवर तक गेंदबाजी करेंगे, जो आगामी दो अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ लाल गेंद की टेस्ट श्रृंखला के लिए एक अच्छी तैयारी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यभार प्रबंधन के लिहाज से यह आंकड़ा उपयुक्त है, और बुमराह मैच में हिस्सा लेकर अपनी फार्म और फिटनेस बनाए रखेंगे। डोएशे ने यह संकेत भी दिया कि टीम हर मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारेगी, जिससे बुमराह की अहम भूमिका सुनिश्चित होगी।

बल्लेबाजी क्रम और टीम रणनीति

सहायक कोच ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को तीसरे और चौथे क्रम पर बल्लेबाजी जारी रखने का संकेत दिया। इसका मतलब है कि संजू सैमसन को पांचवें क्रम पर अपनी भूमिका में ढलना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ सैमसन का प्रदर्शन मिश्रित रहा, लेकिन डोएशे ने कहा कि वह क्रम के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हैं और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस तरह, टीम रणनीति और बुमराह की जिम्मेदारी दोनों ही सुपर-4 और संभावित फाइनल में निर्णायक साबित होने वाली हैं।

ये भी पढ़ें:  Sports News: एशिया कप में श्रीलंका की अफगानिस्तान पर जीत, नबी के लगातार 5 छक्के, राशिद का शानदार कैच और परेरा का बाउंड्री पर कमाल
Share to...